ENG vs AUS: खराब प्रदर्शन के बाद भी वॉर्नर खेलेंगे चौथा टेस्ट, इस गेंदबाज की हुई छुट्टी

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले साफ किया है कि टीम डेविड वॉर्नर को बैक करेगी। इसके अलावा भी ऑस्ट्रेलिया टीम प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी। 11 साल में ऐसा पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बिना किसी फ्रंट लाइन स्पिनर के उतरेगी।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया एशेज सीरीज (साभार-Cricket Australia)

मुख्य बातें
  • इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट
  • डेविन वॉर्नर को बैक करेगी ऑस्ट्रेलिया टीम
  • जोश हेजलवुड की होगी एंट्री

एशेज में 2-1 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलिया की टीम बुधवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में भी डेविड वॉर्नर को मौका देगी। वॉर्नर का प्रदर्शन इस सीरीज में अच्छा नहीं रहा है। चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कप्तान पैट कमिंस ने साफ कर दिया है कि इस मैच में टीम कुछ बदलाव के साथ उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है। हेडिंग्ले में इंग्लैंड टीम ने शानदार वापसी की थी और सीरीज को जिंदा रखा था। तेज बल्लेबाजों के लिए मददगार ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर दोनों टीम की तरफ से पेस अटैक देखने को मिलेगा।

जोश हेजलवुड की होगी वापसी

तेज गेंदबाजों के लिए मददगार ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ऑल आउट तेज गेंदबाजों के साथ उतरेगी। इस क्रम में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की वापसी होगी। वह स्कॉट बोलैंड की जगह लेंगे। इस सीरीज में दो मैच खेलने वाले बोलैंड केवल 2 विकेट ही ले पाए हैं।

टॉड मर्फी को रिप्लेस करेंगे ग्रीन

End Of Feed