दिल्ली में हार के बाद कंगारुओं ने दिया 100वां टेस्ट खेलने वाले पुजारा को स्पेशल गिफ्ट

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दिल्ली टेस्ट में हार के बाद करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को एक स्पेशल गिफ्ट दिया। ऐसा ही टीम इंडिया ने नाथन लॉयन के 100वें टेस्ट को यादगार बनाने के लिए किया था।

चेतेश्वर पुजारा को ऑस्ट्रेलियाई टीम की ऑटोग्राफ्ट जर्सी भेंट करते पैट कमिंस (साभार BCCI)

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को भारत के खिलाफ दिल्ली में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट अंतर से हार का सामना करना पड़ा। पांच का मुकाबला तीसरे दिन चायकाल से पहले समाप्त हो गया। तीसरे दिन भारतीय टीम ने 61 रन पर 1 विकेट से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 113 रन पर ढेर कर दिया। मेहमान टीम ने महज 52 रन पर 9 विकेट गंवा दिए।

भारत ने लगातार चौथी बार किया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जारवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की फिरकी में फंसकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने घुटने टेक दिए। इस मैच में हार के साथ लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर भारतीय टीम का 2-0 के अंतर से अजेय बढ़त के साथ कब्जा हो गया। हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेल भावना का परिचय दिया।

ऑस्ट्रेलिया ने पुजारा को गिफ्ट की टीम की ऑटोग्राफ की जर्सीऑस्ट्रेलिया टीम ने करियर का 100वां टेस्ट खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा को एक स्पेशल गिफ्ट दिया। मैच के समाप्त होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टीम के सदस्यों के ऑटोग्राफ वाली जर्सी पुजारा को गिफ्ट की। भारतीय टीम ने भी ऐसा ही पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा टेस्ट में किया था। उस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी। अब वैसा ही रिटर्न गिफ्ट अब पुजारा को मिला है।

End Of Feed