AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर के रिप्लेसमेंट पर कप्तान पैट कमिंस ने तोड़ी चुप्पी, बताई टीम की रणनीति

Pat Cummins on David Warner replacement: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अनुभवी खिलाड़ी डेविड वॉर्नर के रिप्लेसमेंट को लेकर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है और बड़ा बयान दिया है।

पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर (फोटो- ICC)

Pat Cummins on David Warner replacement: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का इस फॉर्मेंट में आखिरी होने वाला है। वॉर्नर लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए ओपनिंग कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें कौन रिप्लेस करेगा इसे लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी बीच अब कप्तान पैट कमिंस ने भी इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।

वार्नर की जगह लेने के लिए एक विशेषज्ञ बल्लेबाज की बात हाल ही में सामने आई थी। इसमें कैमरून बैनक्रॉफ्ट का नाम आगे चल रहा था। डेविड वॉर्नर ने हालांकि मार्कस हैरिस का नाम लिया था। लेकिन कप्तान पैट कमिंस की कुछ ओर ही सोच है। उनके मुताबिक वॉर्नर का रिप्लेसमेंट जरूरी नहीं की केवल एक ओपनर बल्लेबाज ही हो।

उस्मान ख्वाजा ने भी अचानक बनाई थी जगह

End Of Feed