IND vs AUS: 'हमें बस उन्हें शांत रखना है..' बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले पैट कमिंस ने टीम इंडिया को दी वॉर्निंग

Pat Cummins on BGT: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस काफी उत्साहित हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही एक और वॉर्निंग दे दी है। उनके मुताबिक कंगारु टीम केवल भारतीयों को शांत रखने का काम करने वाली है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (फोटो- PTI)

Pat Cummins on BGT: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसे लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने एक और बड़ा बयान दिया है। कमिंस के मुताबिक आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ़ फ़ायदे में रह सकता है। टॉम लैथम की न्यूजीलैंड से 2-0 से हारने के बाद भारत के 2023-25 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फ़ाइनल में पहुंचने की संभावना कम हो गई। हालांकि रोहित शर्मा की टीम तालिका में शीर्ष पर है, लेकिन एक या दो हार से वे शीर्ष दो से बाहर हो सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज़ से पहले, भारत को मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में ब्लैक कैप्स के खिलाफ़ घरेलू टेस्ट मैच खेलना है। 31 वर्षीय कमिंस ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया “उन्हें शांत रखने” की कोशिश करेगा।

हमारा काम उन्हें शांत रखना- कमिंस

कमिंस ने सिडनी में अपनी किताब 'टेस्टेड' के लॉन्च पर AAP को बताया कि "मुझे उम्मीद है कि ऐसा होगा। मुझे लगता है कि जब भी कोई टीम दबाव में होती है, तो यह कोई बुरी बात नहीं है, अगर आप उनके खिलाफ खेल रहे हैं। लेकिन वे पहले भी यहां खेल चुके हैं और अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। हमारा काम उन्हें शांत रखना है, देखना है कि हम कैसे आगे बढ़ते हैं।"

End Of Feed