वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीतकर इन दिग्गज कप्तानों की सूची में शामिल हुए पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में भारत को 209 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस उन दिग्गज कप्तानों की सूची में शामिल हो गए जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया को आईसीसी का खिताब दिलाया है। पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के छठे कप्तान बन गए हैं।

पैट कमिंस, कप्तान ऑस्ट्रेलिया टीम (साभार-ICC)

मुख्य बातें
  • आईसीसी का हर खिताब अब ऑस्ट्रेलिया के नाम
  • इन दिग्गज कप्तानों की सूची में पैट कमिंस
  • ऑस्ट्रेलिया के छठे कप्तान बने पैट कमिंस
लंदन के ऐतिहासिक ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रन से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। इस मैच में भारत की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही और ऑस्ट्रेलिया के 444 रन के लक्ष्य के जवाब में पूरी टीम केवल 234 रन ही बना पाई। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे। भारत के टॉप थ्री विराट कोहली, शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सबको निराश किया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया एकमात्र ऐसी टीम बन गई है जिसके पास आईसीसी की हर ट्रॉफी है। इतना ही नहीं इस जीत के साथ कप्तान पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं।
संबंधित खबरें

दिग्गज कप्तानों की सूची में पैट कमिंस

संबंधित खबरें
पैट कमिंस छठे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बन गए हैं जिन्होंने आईसीसी ट्राफी जीती हो। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए यह कारनामा एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ, रिकी पोंटिंग, माइकल क्लार्क और एरॉन फिंच कर चुके हैं। रिकी पोंटिंग का काल ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जाता है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने दो वर्ल्ड कप और दो चैंपियंस ट्रॉफी जीता।
संबंधित खबरें
End Of Feed