IPL 2024: साल 2023 के सबसे सफल कप्तान को मिल सकती है सनराइजर्स हैदराबाद की कमान

Pat Cummins replace SRH Captain Markram, IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पैट कमिंस को कप्तानी सौंपने पर विचार कर रही है। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार टीम इस सीजन मार्करम की छुट्टी कर सकती है जिनकी कप्तानी में टीम पिछले दो सीजन से खास नहीं कर पाई।

Pat Cummins

पैट कमिंस (साभार-ICC)

Pat Cummins Likely Replace Markram, IPL 2024: आईपीएल 2024 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। ऐसे में सभी टीम ने अपनी रणनीतियों पर काम भी शुरू कर दिया है। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम मैनेजमेंट पैट कमिंस को कप्तान बनाने पर विचार कर रही है। आपको बता दें कि अभी हैदराबाद की कमान साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज एडेन मार्करम के हाथों में है, लेकिन अभी तक उनकी कप्तानी में टीम कुछ खास नहीं कर पाई है।
मार्करम की कप्तानी में पिछले सीजन हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचले पायदान पर रही थी। 14 मैच में टीम केवल 4 मुकाबला ही जीत पाई थी। हालांकि, उनकी कप्तानी में हैदराबाद फ्रैंचाइजी की सनराइजर्स ईस्टर्न कैप लगातार दो सीजन से विनर रही है, लेकिन मार्करम की कप्तानी का जादू आईपीएल में नहीं चल रहा है।

मार्करम की हो सकती है छुट्टी

ऐसे में आईपीएल के 17वें सीजन में टीम नए कप्तान पैट कमिंस के साथ उतर सकती है। हैदराबाद ने आईपीएल ऑक्शन में कमिंस को 20.5 करोड़ की बड़ी राशि में खरीदा था। हैदराबाद टीम मैनेजमेंट ने कमिंस को शामिल करने के लिए जो तत्परता दिखाई थी, उससे अनुमान हो गया था कि वह एक कप्तान के पीछे भाग रही है।

कमिंस के सितारे बुलंदी पर

पैट कमिंस की बात करें तो वह साल 2023 में सबसे सफल कप्तान के तौर पर उभरे हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया न केवल टेस्ट क्रिकेट में चैंपियन बनी, बल्कि वनडे वर्ल्ड कप भी जीता। इसके अलावा टीम ने टेस्ट में नंबर वन की कुर्सी भी हासिल की है। कमिंस के सितारे बुलंदी पर हैं और अगर हैदराबाद की कमान उन्हें दी जाती है तो टीम को जरूर इस बात का फायदा मिलेगा।
IPL 2024 में हैदराबाद का स्क्वॉड (Sunrisers Hyderabad Squad)- अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम (कप्तान), मार्को यान्सेन, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, सनवीर सिंह, हेनरिक क्लासेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक अग्रवाल, टी. नटराजन, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक मारकंडे, उपेन्द्र सिंह यादव, उमरान मलिक, नीतीश कुमार रेड्डी, फजलहक फारूकी, शाहबाज अहमद, ट्रेविस हेड, वानिंदु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, जथावेध सुब्रमण्यन।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited