IND vs AUS: 'आखिरी किला फतह करना चाहता हूं..' एडिलेड टेस्ट से पहले कप्तान पैट कमिंस ने बताई अपनी अंतिम ख्वाहिश

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर 2024 से खेला जाने वाला है। ये मैच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए बेहद जरूरी है जो कि जीतना पैट कमिंस का सपना रहा है। उन्होंने मैच से पहले भी इसका जिक्र किया है।

पैट कमिंस (फोटो- X)

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपने करियर में वनडे विश्व कप, एशेज और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप जीती है लेकिन वह अभी तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं और उनका लक्ष्य इस बार यह आखिरी किला भी फतह करना है।कमिंस ने इसके साथ ही कहा कि पहले टेस्ट मैच में करारी हार झेलने के बावजूद उनकी टीम वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध है।

कमिंस ने 2011 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था लेकिन उन्होंने भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच 2017 में खेला था। ऑस्ट्रेलिया 2014-15 के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत पाया है। पर्थ में पहले टेस्ट मैच में 295 रन की करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया पांच मैच की श्रृंखला में 0–1 से पीछे चल रहा है।

ये अंतिम किला फतह करने जैसा है- कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा कि 'ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में मौजूद कई खिलाड़ियों ने अभी तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है। हमारे कई खिलाड़ियों के लिए अंतिम किला फतह करने जैसा है। पिछले कुछ वर्षों में हमने चुनौतियों का डटकर सामना करके अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें इस श्रृंखला में भी ऐसा करने की जरूरत है।'

End Of Feed