IPL 2024: कमिंस आए लक लाए! नए कप्तान, अप्रोच और जर्सी ने बदली सनराइजर्स की तकदीर

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तीन साल लंबे इंतजार के बाद आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है। पिछले तीन सीजन में दो बार हैदराबाद की टीम आखिरी पायदान पर रही थी। जानिए कैसे बदली इस बार तकदीर और तदबीर।

Sunrisers Hyderabad

सनराइजर्स हैदराबाद (साभार IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी हैदराबाद
  • बारिश की भेंट चढ़ा गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच
  • तीन साल के इंतजार के बाद प्लेऑफ में पहुंची है हैदराबाद

साल 2016 की चैंपियन और 2018 की फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद आखिरकार तीन साल लंबे इंतजार के बाद आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने में सफल हुई। गुजरात के खिलाफ मुकाबले के बारिश की भेंट चढ़ने के बाद हैदाराबाद के खाते में 13 मैच में 7 जीत के साथ 15 अंक हो गए गए और वो केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बाद आईपीएल 2024 के प्लेऑफ दौर में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई।

कमिंस आए लक लाए

सनराइजर्स के टीम मैनेजमेंट ने नीलामी में ऑस्ट्रेलिया को छह माह के अंतराल में टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान पैट कमिंस पर दांव लगाया और उन्हें टीम 20.5 करोड़ की राशि खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया। लेकिन कमिंस टीम में आए और लक भी साथ लाए। इसी वजह से टीम तीन साल के इंतजार के बाद प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने में सफल रही।

बदली खेल की अप्रोच

पैट कमिंस की कप्तानी में आईपीएल में इस बार खेलने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी अप्रोच पूरी तरह बदली और पूरे सीजन में टीमों के खेलने को मिजाज को बदलकर रख दिया। सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए बड़े स्कोर खड़े किए और विरोधी टीमों को बेदम कर दिया। पैट कमिंस की अगुवाई में टीम के गेंदबाजी आक्रमण का काम भी बल्लेबाजों के धमाल के बाद आसान हो गया। ये बात कई सालों से टीम के लिए खेल रहे भुवनेश्वर कुमार ने अपने बयान से साबित कर दी। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की सलामी जोड़ी ने करिश्माई बल्लेबाजी की और टीम कई बार 200 और 250 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।

काम आया जर्सी का टोटका

सनराइजर्स की टीम के एसए20 2024 का चैंपियन बनने के बाद हैदराबाद के टीम मैनेजमेंट ने सीजन से पहले जर्सी बदलने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद की जर्सी को सनराइजर्स ईस्टर्न केप वाली जर्सी पहनाकर मैदान में उतारा और ये टोटका भी टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ। टीम जीत वाली सकारात्मक ऊर्जा के साथ मैदान में उतरी और विरोधी टीमों को नेस्तनाबूत कर दिया।

पिछले सीजन रही थी 10वें पायदान पर

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम साल 2016 से आईपीएल में शिरकत कर रही है। 9 सीजन में हैदराबाद की टीम दो बार फाइनल में पहुंची और एक बार चैंपियन बनी। साल 2016 से 2020 तक लगातार पांच पार सनराइजर्स प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही। लेकिन पिछले तीन सीजन उसे प्लेऑफ में जगह नहीं मिली। पिछले सीजन हैदराबाद की टीम एडेन मार्करम की कप्तानी में दसवें पायदान पर रही थी। साल 2022 में हैदराबाद आठवें और 2021 में भी आठवें(आखिरी) पायदान पर रही थी। ऐसे में इस बार उसकी वापसी दमदार रही है।

छठी बार प्लेऑफ में पहुंची है सनराइजर्स हैदराबाद

छठी बार प्लेऑफ में पहुंचने वाली हैदराबाद के सामने साल 2016 वाली खिताबी सफलता को दोहराने की चुनौती है। तब डेविड वॉर्नर की कप्तानी में ये टीम पहली बार चैंपियन बनी थी। ऐसे में एक बार फिर कंगारू खिलाड़ी के भरोसे वो खिताब जीतने का ख्वाब देख रही है। देखते हैं कमिंस के भाग्य और खिलाड़ियों के दमदार खेल के भरोसे उसका सपना इस बार पूरा होता है या नहीं। इस घड़ी का प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited