रोहित शर्मा ने उठाया था WTC Final के फॉर्मेट पर सवाल, पैट कमिंस ने कर दी बोलती बंद

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार के बाद रोहित शर्मा ने इसके फॉर्मेट को लेकर सवाल खड़ा किया था। लेकिन जब इस सवाल को ऑस्ट्रेलिया कप्तान पैट कमिंस से पूछा गया तो वह रोहित से बिल्कुल इत्तेफाक नहीं रखते थे। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में भी खिलाड़ियों को एक ही मौका मिलता है।

पैट कमिंस (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया बना
  • पैट कमिंस ने दिया अनोखा जवाब
  • रोहित ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फॉर्मेट पर उठाया था।
दो साल की कड़ी मेहनत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जब इंडिया को डिलीवर करना था तो बल्लेबाजों ने निराश किया। दोनों ही पारियों में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर ने निराश किया और लगातार दूसरी बार टीम इंडिया को WTC Final में हार का सामना करना पड़ा। पहले न्यूजीलैंड ने हराया था और अब पैट कमिंस की टीम ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से पटखनी दी। भारत की तरफ से इस मैच में केवल अजिंक्य रहाणे ने बल्ले से संघर्ष किया। उन्होंने पहली पारी में 89 और दूसरी पारी में 46 रन की पारी खेली। रहाणे को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया।
संबंधित खबरें

WTC Final पर रोहित शर्मा ने उठाया सवाल

संबंधित खबरें
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इसके फॉर्मेट पर सवाल उठाया था और कहा था कि इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फैसला एक नहीं बल्कि कम से कम 3 मैच खेल कर किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा था कि अच्छा होगा कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले सायकल में इसे लागू किया जाए।
संबंधित खबरें
End Of Feed