आईपीएल को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस का बड़ा बयान, क्रिकेटरों के जीवन में आया बदलाव

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने आईपीएल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आईपीएल के आने से क्रिकेटरों पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मनमानी कम हुई है। इसके अलावा उन्होंने आने वाले समय में फ्रैंचाइजी क्रिकेट की तुलना में खिलाड़ियों के देश के लिए खेलने को भी बड़ी चुनौती बताया।

पैट कमिंस, ऑस्ट्रेलिया कप्तान (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • आईपीएल को लेकर कमिंस का बड़ा बयान
  • कम हुई है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मनमानी
  • आने वाले समय में फ्रैंचाइजी क्रिकेट को खिलाड़ी देंगे तरजीह

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने खिलाड़ियों के समय पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एकाधिकार को खत्म कर दिया है और उन्होंने कहा कि भविष्य में खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी क्रिकेट पर राष्ट्रीय टीम को महत्व देने के लिए मनाना चुनौती होगा। कमिंस ने कहा कि आईपीएल ने एक दशक पहले क्रिकेट का परिदृश्य बदल दिया था और ऐसे में वह ट्रेंट बोल्ट के न्यूजीलैंड क्रिकेट के अनुबंध को ठुकरा कर विश्व भर की टी20 लीग में खेलने के फैसले से सहमत दिखे।

भारत के खिलाफ सात जून से ओवल में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले कमिंस ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा,‘‘पिछले कुछ समय से लग रहा था कि ऐसा होने जा रहा है और अब ऐसा हो रहा है।’

खिलाड़ियों को मिली है आजादी

End Of Feed