ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई कायर नहींः कप्तान पैट कमिंस का पूर्व कोच जस्टिन लैंगर को जवाब

Pat Cummins reply to Justin Langer on 'Coward' statement: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कुछ दिन पहले अपनी भड़ास निकालते हुए कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में कुछ कायर खिलाड़ी मौजूद हैं। अब उनके इस बयान व आरोप को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने करारा जवाब दिया है।

पैट कमिंस और जस्टिन लैंगर

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट और विवादों का नाता अटूट है। ये कुछ समय के लिए शांत बेशक हो जाए लेकिन कोई ना कोई नया विवाद निकलकर आ ही जाता है। हाल में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच व खिलाड़ी जस्टिन लैंगर ने अपनी भड़ास निकालते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में कई कायर खिलाड़ी मौजूद हैं। अब इस पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने करारी प्रतिक्रिया दी है।

पैट कमिंस ने जस्टिन लैंगर को करारा जवाब देते हुए कहा है कि आस्ट्रेलियाई टीम में कोई कायर नहीं है और उनके इस तरह के बयान से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का ध्यान नहीं भटकेगा। गौरतलब है कि पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने पिछले हफ्ते आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को कायर बताया और कहा था कि कुछ खिलाड़ियों ने उनकी पीठ के पीछे जो किया और ड्रेसिंग रूम की बातें सार्वजनिक की, उससे उन्हें नफरत है।

कमिंस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट से पूर्व कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में कोई कायर नहीं है। कभी नहीं था। मैं निजी संवाद को कभी सार्वजनिक नहीं करता। कई बार मैदान से बाहर के मसलों पर फोकस होना निराशाजनक होता है लेकिन इससे हमारी टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा।’’

End Of Feed