IND vs AUS: गाबा टेस्ट से पहले पैट कमिंस की भारतीय टीम को चेतावनी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला शनिवार से ब्रिसबेन में खेला जाएगा। फिलहाल दोनों टीम 1-1 मुकाबला जीत चुकी है और गाबा में उसकी नजर बढ़त बनाने पर होगी। इससे पहले माइंड गेम शुरू हो चुका है।

पैट कमिंस (साभार-ICC)

IND vs AUS: आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एडीलेड टेस्ट के बाद अब यहां तीसरे टेस्ट में भी भारतीय बल्लेबाजों को ‘बाउंसर्स’ से परेशान करने की चेतावनी दी है। आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों खासकर कमिंस ने एडीलेड में गुलाबी गेंद टेस्ट की दोनों पारियों में भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया।आस्ट्रेलिया ने वह टेस्ट दस विकेट से जीतकर श्रृंखला में 1 . 1 से बराबरी की।

कमिंस ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘एडीलेड टेस्ट में यह रणनीति कारगर रही । यह प्लान बी के रूप में हमेशा जेहन में रहता है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ अगर यह वाकई उन्हें असहज बना रहा था तो हम इसे प्लान ए भी बना सकते हैं । एडीलेड में यह असरदार रहा और मुझे यकीन है कि तीसरे टेस्ट में भी काम करेगा।’’

कमिंस ने जसप्रीत बुमराह का आत्मविश्वास के साथ सामना करने वाले अपने बल्लेबाजों की भी तारीफ की जो पर्थ टेस्ट में ऐसा नहीं कर पाये।

End Of Feed