इंदौर टेस्ट से बाहर हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस, इस खिलाड़ी को मिल सकती है जिम्मेदारी

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम के कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे। दूसरे टेस्ट के बाद वह वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे और अब खबर आ रही है कि वह फिलहाल वहीं रहेंगे।

पैट कमिंस कप्तान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक और झटका लगा है। दरअसल टीम के कप्तान पैट कमिंस तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इसका मतलब है कि इंदौर में होने वाले इस टेस्ट मैच में टीम की कमान स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी। बतौर बल्लेबाज स्मिथ इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पूरी तरह से फेल रहे हैं। 2 मैच में 23.67 की औसत से उन्होंने 71 रन बनाए हैं।

संबंधित खबरें

दिल्ली टेस्ट के बाद पैट कमिंस पारिवारिक कारण से ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। खबर थी कि उनके परिवार में किसी की स्वास्थ्य खराब है और इस वजह से वह ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। हालांकि पहले कहा जा रहा था कि वह तीसरे टेस्ट से पहले लौट आएंगे, लेकिन अब इस बात पर मुहर लग गई है कि वह तीसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे। अब कमिंस चौथे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं।

संबंधित खबरें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पीछे ऑस्ट्रेलियाबॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की टीम 0-2 से पीछे चल रही है। अब तक खेले गए दोनों टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही थी। अब इंदौर टेस्ट में टीम का नेतृत्व बदलने से उसके अप्रोच में कितना बदलाव होगा यह तो वक्त बताएगा, लेकिन इतना तय है कि ऑस्ट्रेलिया टीम इस दौरे पर लगातार मुश्किलों से घिरती जा रही है। इससे पहले डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड पहले ही इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed