ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस बोले- इस खिलाड़ी को IPL खेलने से नहीं रोकेंगे

Pat Cummins on Cameron Green: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने युवा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को लेकर कहा है कि वे उनको आईपीएल में खेलने से नहीं रोकेंगे। आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन 26 दिसंबर को कोच्चि में होना है। उससे पहले सभी टीमों को प्राथमिकता तय करनी होगी।

pat_cummins

पैट कमिंस (cricket australia)

आईपीएल की जगह अपनी राष्ट्रीय टीम को प्राथमिकता देने का चलन पिछले कुछ सालों से लगातार चला आ रहा है। खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने ये कदम उठाए हैं। इसी फेहरिस्त में ताजा नाम था मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का जिन्होंने आईपीएल की जगह राष्ट्रीय क्रिकेट को प्राथमिकता देने का फैसला लिया और साथ ही अपनी टीम के युवाओं को भी ऐसा करने के लिए कहा है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि वो युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को आईपीएल खेलने से नहीं रोकेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के 23 वर्षीय ऑलराउंडर ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने भारत दौरे पर डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में पारी की शुरुआत करते हुए प्रभावित किया था। ग्रीन ने इस दौरे पर दो अर्धशतक जड़े थे और 214.54 के स्ट्राइक रेट तथा 39.22 के औसत के साथ रन बनाये थे।

सहजता से बड़े शॉट खेलने की क्षमता के कारण ग्रीन अगर आईपीएल की आगामी नीलामी में शामिल होने का मन बनाते है तो वह कई फ्रेंचाइजी टीमों की नजर में होंगे। कमिंस ने ‘एसईएन रेडियो’ से कहा, ‘‘ हाँ, वह इस दौड़ (आईपीएल नीलामी में शामिल होना) में शामिल हो सकता है। हम इंतजार करेंगे और देखेंगे, मुझे लगता है कि नीलामी में अभी थोड़ा समय है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ एक कप्तान के रूप में स्वार्थी होकर देखे तो मुझे अच्छा लगेगा कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी सारी ऊर्जा बचाएं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन आप किसी को इस (आईपीएल) तरह के अवसर को नकारने के लिए कैसे कह सकते हैं?’’ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट और एकदिवसीय टीम की कप्तानी करने वाले कमिंस ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त कार्यक्रम को देखते हुए इस आकर्षक लीग से हटने का फैसला किया है।

ऑस्ट्रेलिया के व्यस्त 2023 टेस्ट क्रिकेट कार्यक्रम में भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (फरवरी-मार्च) और इंग्लैंड में 16 जून से 31 जुलाई तक एशेज शामिल है। एकदिवसीय विश्व कप अगले साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में आयोजित किया जाएगा। आईपीएल की नीलामी 23 दिसंबर को कोच्चि में होनी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited