ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस बोले- इस खिलाड़ी को IPL खेलने से नहीं रोकेंगे

Pat Cummins on Cameron Green: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने युवा ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को लेकर कहा है कि वे उनको आईपीएल में खेलने से नहीं रोकेंगे। आईपीएल 2023 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी का आयोजन 26 दिसंबर को कोच्चि में होना है। उससे पहले सभी टीमों को प्राथमिकता तय करनी होगी।

पैट कमिंस (cricket australia)

आईपीएल की जगह अपनी राष्ट्रीय टीम को प्राथमिकता देने का चलन पिछले कुछ सालों से लगातार चला आ रहा है। खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने ये कदम उठाए हैं। इसी फेहरिस्त में ताजा नाम था मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का जिन्होंने आईपीएल की जगह राष्ट्रीय क्रिकेट को प्राथमिकता देने का फैसला लिया और साथ ही अपनी टीम के युवाओं को भी ऐसा करने के लिए कहा है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि वो युवा ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को आईपीएल खेलने से नहीं रोकेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के 23 वर्षीय ऑलराउंडर ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने भारत दौरे पर डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में पारी की शुरुआत करते हुए प्रभावित किया था। ग्रीन ने इस दौरे पर दो अर्धशतक जड़े थे और 214.54 के स्ट्राइक रेट तथा 39.22 के औसत के साथ रन बनाये थे।

सहजता से बड़े शॉट खेलने की क्षमता के कारण ग्रीन अगर आईपीएल की आगामी नीलामी में शामिल होने का मन बनाते है तो वह कई फ्रेंचाइजी टीमों की नजर में होंगे। कमिंस ने ‘एसईएन रेडियो’ से कहा, ‘‘ हाँ, वह इस दौड़ (आईपीएल नीलामी में शामिल होना) में शामिल हो सकता है। हम इंतजार करेंगे और देखेंगे, मुझे लगता है कि नीलामी में अभी थोड़ा समय है।’’

End Of Feed