बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतनी है तो करना होगा ये काम, बोले-ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस

Border-Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले 5 मैच की टेस्ट सीरीज बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अभी से माइंड गेम शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक बयान में कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को ये सीरीज जीतनी है तो ये खास काम करना होगा।

पैट कमिंस (साभार-ICC)

Border-Gavaskar Trophy: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने मंगलवार को कहा कि अगर उनकी टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतनी है तो उन्हें भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर लगाम कसने का तरीका ढूंढना होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैच की श्रृंखला 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। भारत ने लगभग एक दशक से यह ट्रॉफी अपने पास सुरक्षित रखी है। इस बीच उसने दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी धरती पर हराया।
कमिंस ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में कहा, ‘‘मैं बुमराह का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। मुझे लगता है कि वह एक शानदार गेंदबाज हैं। अगर हम उस पर लगाम कसने में सफल रहते हैं तो इससे हमें श्रृंखला जीतने में काफी मदद मिलेगी।’’
कमिंस ने कहा कि उनकी टीम रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और वनडे विश्व कप की जीत से प्रेरणा लेगी।
End Of Feed