World Cup 2023, AUS vs NED: रिकॉर्ड जीत के बाद कप्तान कमिंस ने भरी हुंकार, न्यूजीलैंड को दी चेतावनी
World Cup 2023, AUS vs NED: नीदरलैंड्स के खिलाफ रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अब टीम धीरे-धीरे लय में आ रही है। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 5 में से 3 जीत दर्ज कर चौथे नंबर पर है।
पैट कमिंस (साभार- Twitter)
World Cup 2023, AUS vs NED: आस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने बुधवार को कहा कि पांच बार की चैम्पियन टीम धीरे धीरे लय में आ रही है और अब विश्व कप में अपनी क्षमता के अनुरूप खेलना शुरू कर दिया है । विश्व कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका से पहले दो मैच हार चुकी आस्ट्रेलियाई टीम ने इसके बाद श्रीलंका, पाकिस्तान और नीदरलैंड को हराया । नीदरलैंड को 309 रन से हराने के बाद कमिंस ने कहा ,‘यह पूरा मुकम्मिल खेल था । मैं बहुत खुश हूं । हम अपनी क्षमता के अनुरूप खेलना शुरू कर चुके हैं । एक बार फिर बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन ।’संबंधित खबरें
सिर्फ 40 गेंद में शतक जमाकर नया रिकॉर्ड बनाने वाले ग्लेन मैक्सवेल के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ यह जबर्दस्त पारी थी ।’अब आस्ट्रेलिया का सामना 28 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से होगा। कमिंस ने कहा ,‘न्यूजीलैंड की टीम अच्छी है । वह धर्मशाला में पहले खेल चुके हैं । यह विश्व कप का मैच है और हमें इसका बेताबी से इंतजार है ।’संबंधित खबरें
प्लेयर आफ द मैच मैक्सवेल ने कहा कि इस पारी से उनका आत्मविश्वास बढा है। उन्होंने कहा ,‘‘ मैच के हालात के अनुरूप खेलता चला गया । कुछ सोचकर नहीं उतरा था । कुछ फैसले अच्छे रहे । खुद को समय दिया और आत्मविश्वास मिला ।’’ नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवडर्स ने कहा कि उनके गेंदबाज प्रभावित नहीं कर सके। उन्होंने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया की टीम बहुत अच्छी है । हमें बेहतर प्रदर्शन करना चाहिये था लेकिन गेंदबाज नहीं कर सके। आस्ट्रेलिया को जीत का पूरा श्रेय जाता है।’’संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited