Pat Cummins Hat-Trick: टी20 विश्व कप 2024 में पहली हैट्रिक लेने के बाद पैट कमिंस ने कुछ ऐसा कहा
Pat Cummins Hat-Trick: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार हैट्रिक लेकर इतिहास रचा। टी20 विश्व कप 2024 में ये पहली हैट्रिक साबित हुई। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने सुपर-8 राउंड के इस मैच में बांग्लादेश को शिकस्त देकर सेमीफाइनल की तरफ एक कदम बढ़ा दिया है। हैट्रिक के बाद कमिंस ने क्या कहा, आइए जानते हैं।
पैट कमिंस (AP)
- ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पैट कमिंस ने ली हैट्रिक
- टी20 विश्व कप 2024 की पहली हैट्रिक
- ऑस्ट्रेलियाई टीम ने बांग्लादेश को शिकस्त दी
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान पैट कमिंस टी20 की कप्तानी से मुक्त होने के बाद खेल का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं और उन्हें खुशी है कि उनकी टीम टी20 विश्व कप में हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 के मैच में हैट्रिक बनाई। उन्होंने 29 रन देकर तीन विकेट लिए और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
कमिंस ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, "हमने वास्तव में हर विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमने शानदार खेल दिखाया जैसे कि आप सुपर 8 चरण में चाहते हैं।" उन्होंने कहा,‘‘हमें लग रहा है कि हमने सभी क्षेत्रों में सुधार कर लिया है और इसलिए हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा। इससे भी अच्छी बात यह है कि मैं कप्तान या चयनकर्ता नहीं हूं और इसलिए मैं बिना किसी चिंता के अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं।"
ऑस्ट्रेलिया ने कमिंस का बोझ कम करने के लिए उनकी जगह मिचेल मार्श को टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया। कमिंस ने कहा, "हमने अच्छे रन रेट के साथ दो अंक हासिल किये। ऐसा लग रहा है कि हमारा हर खिलाड़ी अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहा है।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited