Pat Cummins Hat Trick: W.W.W. पैट कमिंस ने ली टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली हैट्रिक, देखें VIDEO
Pat Cummins Hat Trick: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ गेंदबाज पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी अपना जलवा बिखेरा है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक पूरी कर ली है। वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। कमिंस ने दो ओवर मिलाकर अपनी हैट्रिक पूरी की।
पैट कमिंस (फोटो- AP)
Pat Cummins Hat Trick: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टक्कर बांग्लादेश से हो रही है। एंटीगुआ में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया है। वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। कमिंस ने दो ओवर मिलाकर अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने 18वें ओवर की आखिरी दो गेंदो पर दो विकेट झटके और उसके बाद आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर तौहिद हृदोय को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले केवल दूसरे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को एंटीगुआ में टी20 विश्व कप सुपर आठ के मुकाबले में बांग्लादेश को 140-8 पर रोक दिया। कमिंस ने दो ओवर में लगातार गेंदों पर महमूदुल्लाह, महेदी हसन और तौहीद ह्रदय के विकेट चटकाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में बांग्लादेश पर हावी होने का मौका दिया।
कमिंस ने रचा इतिहासकमिंस टी20 विश्व कप के इतिहास में हैट्रिक लेने वाले केवल दूसरे ऑस्ट्रेलियाई और कुल मिलाकर सातवें खिलाड़ी हैं। इस बीच, मिशेल स्टार्क ने शुरुआती ओवर में तनजीद हसन को आउट करके अपने 95वें विश्व कप विकेट के साथ सफेद गेंद क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल गेंदबाज बन गए। वे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के इकलौते हैट्रिक लेने वाले बॉलर हैं। कमिंस लगातार शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने आईपीएल में भी खूब विकेट झटके थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited