Ind vs Aus: हार से आहत कप्तान पैट कमिंस ने खोला राज, बताया-कहां गच्चा खा गई ऑस्ट्रेलियाई टीम
Ind vs Aus: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर दिल्ली टेस्ट जीत लिया है। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जीत के लिए टीम इंडिया को 115 रन की दरकार थी, जो उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
पैट कमिंस
भारत ने दिल्ली में हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 6 विकेट से जीत लिया है। टीम इंडिया को चौथी पारी में जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच में दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया टीम आगे थी, लेकिन तीसरे दिन के पहले सेशन में जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने 9 विकेट लेकर टीम इंडिया की वापसी करा दी। ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन केवल 52 रन जोड़कर उसने अपने आखिरी 9 विकेट गंवा दिए।
मैच के बाद क्या बोले पैट कमिंसलगातार दूसरी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस काफी दुखी नजर आए, उन्होंने कहा इस मैच में हम आगे थे, लेकिन इसके बावजूद हम जीत दर्ज नहीं कर पाए। आपको बता दें कि दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 62 रन की बढ़त बना चुकी थी और 9 विकेट उसके हाथ में थे। लेकिन टीम तीसरे दिन इस प्रदर्शन को जारी नही रख पाई।
हार से निराश कमिंस ने कहा'मुझे लगा 260 एक अच्छा स्कोर था। पहली पारी में हमने अच्छा फाइट बैक किया। उन्होंने बढ़िया बल्लेबाज़ी की और हमारे स्कोर को मैच कर लिया। इनिंग ब्रेक के समय मैच बराबरी पर था, लेकिन उसके बाद हमारे हाथ से मैच फिसल गया। हमें इस हार पर सोचना होगा कि हम आगे क्या कर सकते हैं। दोनों हार निराशाजनक थी, लेकिन ये ज्यादा क्योंकि इस मैच में हम आगे थे और भारतीय सरजमीं पर ऐसा बार-बार नहीं होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited