Ind vs Aus: हार से आहत कप्तान पैट कमिंस ने खोला राज, बताया-कहां गच्चा खा गई ऑस्ट्रेलियाई टीम

Ind vs Aus: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर दिल्ली टेस्ट जीत लिया है। दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन जीत के लिए टीम इंडिया को 115 रन की दरकार थी, जो उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।

पैट कमिंस

भारत ने दिल्ली में हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट 6 विकेट से जीत लिया है। टीम इंडिया को चौथी पारी में जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य मिला था, जो उसने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच में दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया टीम आगे थी, लेकिन तीसरे दिन के पहले सेशन में जडेजा और अश्विन की जोड़ी ने 9 विकेट लेकर टीम इंडिया की वापसी करा दी। ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट के नुकसान पर 61 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन केवल 52 रन जोड़कर उसने अपने आखिरी 9 विकेट गंवा दिए।

संबंधित खबरें

मैच के बाद क्या बोले पैट कमिंसलगातार दूसरी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस काफी दुखी नजर आए, उन्होंने कहा इस मैच में हम आगे थे, लेकिन इसके बावजूद हम जीत दर्ज नहीं कर पाए। आपको बता दें कि दूसरे दिन के खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया 62 रन की बढ़त बना चुकी थी और 9 विकेट उसके हाथ में थे। लेकिन टीम तीसरे दिन इस प्रदर्शन को जारी नही रख पाई।

संबंधित खबरें

हार से निराश कमिंस ने कहा'मुझे लगा 260 एक अच्छा स्कोर था। पहली पारी में हमने अच्छा फाइट बैक किया। उन्होंने बढ़िया बल्लेबाज़ी की और हमारे स्कोर को मैच कर लिया। इनिंग ब्रेक के समय मैच बराबरी पर था, लेकिन उसके बाद हमारे हाथ से मैच फिसल गया। हमें इस हार पर सोचना होगा कि हम आगे क्या कर सकते हैं। दोनों हार निराशाजनक थी, लेकिन ये ज्यादा क्योंकि इस मैच में हम आगे थे और भारतीय सरजमीं पर ऐसा बार-बार नहीं होता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed