PBKS IPL Team 2024 Players List: शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम ने इनको किया रिलीज और इनको रिटेन, देखें पूरी लिस्ट

PBKS IPL Team 2024 Players List, Punjab Kings Team Players List, Squad 2024 LIVE Updates: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 ऑक्शन (पीबीकेएस नीलामी 2024 लाइव) से पहले पंजाब किंग्स की टीम ने कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया। इसमें दो विदेशी खिलाड़ी भी शामिल थे।

पंजाब किंग्स रिटेन और रिलीज लिस्ट।

PBKS IPL Team 2024 Players List, Punjab Kings Team Players List, Squad 2024 LIVE: दुबई के कोका कोला एरिना में 19 दिसंबर को आईपीएल 2024 ऑक्शन का भव्य आयोजन किया जाएगा। इससे पहले सभी टीमों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। इस दौरान शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स ने भी 8 खिलाड़ियों को रिलीज किया था। इस लिस्ट में दो विदेशी खिलाड़ी भी शामिल थे। रिलीज लिस्ट में शाहरुख खान, भानुका राजपक्षे और राज अंगद बाबा जैसे खिलाड़ी शामिल थे।

वहीं, पीबीकेएस नीलामी 2024 की रेस में उतरने के लिए पंजाब किंग्स के पास 29.10 करोड़ रुपए का पर्स बचा हुआ है। टीम इन राशि से कुल 8 खिलाड़ियों को खरीदकर अपने साथ जोड़ेगी।

End Of Feed