PBKS vs CSK: जडेजा-देशपांडे ने गेंद से बरपाया कहर, चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स को दी मात
Punjab Kings vs Chennai Super Kings Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन में खेले गए मैच में विशाल जीत दर्ज कर पंजाब किंग्स से हार का बदला ले लिया है। मैच में सीएसके की तरफ से रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और पंजाब किंग्स की हालत खराब कर दी।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम पंजाब किंग्स (फोटो- AP)
Punjab Kings vs Chennai Super Kings Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 53वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पंजाब किंग्स को 28 रन से मात दे दी है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आयोजित मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 168 रन बनाए। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई और केवल 139 रन बना पाई।
ये चेन्नई सुपर किंग्स की टूर्नामेंट की छठी जीत है। इसी के साथ वे प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ गए हैं। वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स के लिए मुश्किलों का दौर बड़ गया है। टीम के केवल 2 मैच बचे हैं वे इसे जीत भी जाती है तो भी 14 अंकों तक ही पहुंचेगी जहां से क्वालिफाई करना मुश्किल हो जाएगा। मैच में सीएसके की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे। जिन्होंने 43 रन भी बनाए और 3 विकेट भी लिए।
चेन्नई सुपर किंग्स की खराब बल्लेबाजीलेग स्पिनर राहुल चाहर और हर्षल पटेल की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मैच में रविवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को नौ विकेट पर 167 रन पर रोक दिया।चाहर ने चार ओवर में 23 तो वहीं मध्यम तेज गति के गेंदबाज हर्षल ने चार ओवर में 24 रन देकर तीन-तीन विकेट लिये। अर्शदीप सिंह को दो जबकि कप्तान सैम कुरेन को एक सफलता मिली।सीएसके के लिए रविंद्र जडेजा ने 26 गेंद में 43 रन की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये। शानदार लय में चल रहे कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंद में 32 जबकि डेरिल मिचेल ने 19 गेंद में 30 रन का योगदान दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 32 गेंद में 57 रन की साझेदारी की।
ताश के पत्तों की तरह बिखरी पंजाब किंग्स की टीममैच में 169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम पर शुरुआत में ही तुषार देशपांडे ने अपनी गेंदबाजी का कहर बरपाया। देशपांडे ने दूसरे ओवर में बेयरस्टो और रिली रूसो दोनों को आउट कर दिया। इसके बाद शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन जडेजा के आते ही उनके सारे प्रयास विफल हो गए। जडेजा ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 3 विकेट झटके और पंजाब किंग्स की हालत खराब कर दी। जडेजा के कहर के बाद पंजाब किंग्स के पुछल्ले बल्लेबाज भी एक-एक करके आउट होते गए और टीम 28 रनों से हार गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
Yograj Singh Prediction: भविष्य में भारत का कप्तान बनेगा यह खिलाड़ी, योगराज सिंह ने की घोषणा
BCCI के 10 सूत्रीय दिशा-निर्देश पर सचिव से बात करेंगे कप्तान रोहित शर्मा, कुछ प्रावधान खिलाड़ियों को नामंजूर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited