PBKS vs CSK Dream11 Prediction: पंजाब किंग्स और चेन्नई का मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

PBKS vs CSK Dream11 Prediction, Punjab Kings vs Chennai Super Kings Playing XI: आईपीएल में आज पंजाब किंग्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। चेन्नई सुपर किंग्स हार की हैट्रिक लगा चुकी है, जबकि पंजाब किंग्स शुरुआती दो मुकाबला जीतकर पिछला मुकाबला हारी थी। घर पर दो मैच हार चुकी चेन्नई जीत की तलाश में है।

pbks vs csk dream 11

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स ड्रीम इलेवन टीम (साभार-TNN)

PBKS vs CSK Dream11 Prediction, Punjab Kings vs Chennai Super Kings Playing XI: इंडियन प्रीमियर लीग का 22वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह सीजन ठीक नहीं रहा है और फिलहाल टीम 4 मैच में 2 अंक के साथ 9वें पायदान पर है। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम 3 में से 2 मुकाबला जीतकर चौथे पायदान पर है। दोनों टीम हारकर यहां पहुंची है। लगातार दो मुकाबला जीतकर सीजन का धमाकेदार आगाज करने वाली पंजाब किंग्स को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। वहीं दूसरी और पहला मुकाबला जीतने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम लगातार 3 मुकाबला हार चुकी थी। 3 में से दो मुकाबला चेन्नई ने घर पर हारे हैं।

हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों की टक्कर अब तक शानदार रही है। अब तक खेले गए कुल 30 मैचों में 16 मुकाबला जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के पास एडवांटेज है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम 14 मैच में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।

पंजाब किंग्स के इन खिलाड़ियों पर होगी नजर (Watch Out Player Punjab Kings)

पंजाब किंग्स की बात करें तो कप्तान श्रेयस अय्यर गजब फॉर्म में हैं। वह इस टीम के लीडिंग रन गेटर भी हैं। 3 मैच में 159 रन बनाकर अय्यर टॉप पर हैं। अय्यर के अलावा इस टीम में युवा अनकैप्ड खिलाड़ियों को दबदबा रहा है जो इस टीम की असली ताकत है। मुंबई से पंजाब आए नेहल वढेरा 105 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं तो प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या चौथे और 5वें पायदान पर हैं।

गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह लीडिंग विकेट टेकर हैं, जिन्होंने 3 मैच में 6 विकेट चटकाए हैं। अर्शदीप के अलावा लॉकी फर्ग्यूसन और मार्को यान्सेन ने 3-3 विकेट चटकाए हैं। पंजाब की गेंदबाजी की सबसे बड़ी ताकत ही फिलहाल कमजोरी रही है। इस लीग के सबसे सफल गेंदबाज चहल प्लेइंग इलेवन का हिस्सा तो हैं, लेकिन वह 3 मैच में केवल 1 विकेट चटका पाए हैं। पंजाब किंग्स अच्छा करे इसके लिए जरूरी है कि चहल विकेट निकाले। चेन्नई के खिलाफ मैच में अय्यर एंड कंपनी को उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

पंजाब और चेन्नई की ड्रीम इलेवन टीम (PBKS vs CSK Dream 11 Team)

रोल खिलाड़ी
विकेटकीपर डेवन कॉन्वे, प्रभसिमरन सिंह
बैटर श्रेयस अय्यर, रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़
ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यान्सेन
गेंदबाज अर्शदीप सिंह, नूर अहमद, युजवेंद्र चहल
कप्तान श्रेयस अय्यर
उप-कप्तान रचिन रवींद्र

पंजाब और चेन्नई की ड्रीम इलेवन टीम (PBKS vs CSK Dream 11 Team-2)

रोल खिलाड़ी
विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह
बैटर श्रेयस अय्यर, रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्को यान्सेन
गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन, अर्शदीप सिंह, नूर अहमद, मथीसा पथिराना
कप्तान ग्लेन मैक्सवेल
उप-कप्तान श्रेयस अय्यर

पंजाब और चेन्नई की ड्रीम इलेवन टीम (PBKS vs CSK Dream 11 Team-3)

भूमिका खिलाड़ी
विकेटकीपर डेवोन कॉन्वे
बैटर श्रेयस अय्यर, रचिन रवींद्र, नेहल वढेरा, रुतुराज गायकवाड़
ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल, शिवम दुबे, मार्कस स्टोइनिस, रवींद्र जडेजा
गेंदबाज अर्शदीप सिंह, नूर अहमद
कप्तान श्रेयस अय्यर
उप-कप्तान रुतुराज गायकवाड़

चेन्नई और पंजाब का स्क्वॉड-

चेन्नई सुपरकिंग्स: रुतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी और आंद्रे सिद्दार्थ।

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, निहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, मार्को यानसेन, लॉकी फर्ग्युसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य और अजमतुल्लाह उमरजई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited