PBKS vs CSK: लगातार चौथी हार के बाद गायकवाड़ ने बताया कहां चूक गई चेन्नई सुपर किंग्स
PBKS vs CSK: मुल्लांपुर में आईपीएल के 22वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा। पंजाब किंग्स ने यह मुकाबला 18 रन से जीता। मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने बताया कि उनकी टीम से कहां चूक हुई।

रुतुराज गायकवाड़ (साभार-IPL)
PBKS vs CSK: चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मंगलवार को यहां पंजाब किंग्स के खिलाफ 18 रन की हार के बाद कहा कि उनकी टीम को खराब क्षेत्ररक्षण का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सुपरकिंग्स ने पिछले कुछ मुकाबलों में लगातार कैच टपकाए हैं और मंगलवार को मैच की दूसरी ही गेंद पर प्रियांश आर्य को जीवनदान दिया जिन्होंने शानदार शतक जड़ा।
पंजाब किंग्स के 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स की टीम सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (69 रन, 49 गेंद, छह चौके, दो छक्के) के अर्धशतक और शिवम दुबे (42) के साथ तीसरे विकेट की उनकी 89 रन की साझेदारी के बावजूद पांच विकेट पर 201 रन ही बना सकी। पंजाब किंग्स ने इससे पहले खराब शुरुआत से उबरते हुए छह विकेट पर 219 रन बनाए। आईपीएल इतिहास का संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक जड़ने वाले प्रियांश आर्य ने 42 गेंद में नौ छक्कों और सात चौकों से 103 रन की पारी खेली। उन्होंने शशांक सिंह (नाबाद 52) के साथ उस समय छठे विकेट के लिए 34 गेंद में 71 रन की साझेदारी की जब टीम 83 रन पर पांच विकेट गंवाकर संकट में थी।
गायकवाड़ ने कहा कि पिछले कुछ मैच में क्षेत्ररक्षण ने अंतर पैदा किया है। गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, ‘‘ पिछले चार मैच में यही (कैच छोड़ना) एकमात्र अंतर है। यह बहुत महत्वपूर्ण रहा है। हर बार जब हम कैच छोड़ते हैं तो वही बल्लेबाज 20, 25 या 30 रन अतिरिक्त बना देता है। यदि आप आरसीबी के मैच को छोड़ दें तो पिछले तीन मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए यह एक या दो या तीन बड़े शॉट की बात थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी आपको प्रियांश के खेलने के तरीके की सराहना करनी होगी। उसने अपने मौकों का फायदा उठाया। यह उच्च जोखिम वाली बल्लेबाजी थी और यह उसके लिए काफी अच्छा रहा। भले ही हम विकेट ले रहे थे लेकिन उन्होंने रन गति बनाए रखी।’’ गायकवाड़ ने कहा कि उनकी बल्लेबाजी अच्छी थी लेकिन क्षेत्ररक्षण में रन अधिक दे दिए। उन्होंने कहा, ‘‘हम 10-15 रन कम दे सकते थे, अगर हमने अच्छा प्रदर्शन किया होता और यह कैच छोड़ने के कारण ही होता है। आज बल्लेबाजी के नजरिए से शानदार प्रदर्शन रहा। यही हम चाहते थे। हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और पावरप्ले शानदार रहा। यह एक बेहतर प्रदर्शन था और कई सकारात्मक बातें थीं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

पूर्व क्रिकेटर की बेटी ने फोन पर पूछा बड़ा सवाल, विराट कोहली का जवाब काफी कुछ कह गया

बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर बीच मैच में भिड़े, हेल्मेट खींचा, कॉलर पकड़ा, धक्का मारा- देखिए VIDEO

Who Will Win Today IPL Match Prediction, PBKS vs RCB 1st Qualifier: पीबीकेएस वर्सेस आरसीबी आईपीएल 2025 का पहला क्वालीफायर, जानिए आज का मैच कौन जीतेगा

IPL Qualifer 1, PBKS vs RCB Pitch Report: पंजाब-बेंगलुरू आज के आईपीएल क्वालीफायर मैच की पिच रिपोर्ट

PBKS vs RCB Dream11 Prediction: फाइनल में पहुंचने के इरादे से मुल्लांपुर में भिड़ेंगे पंजाब और बेंगलुरु, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited