PBKS vs CSK Pitch Report: पंजाब और चेन्नई के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2024, PBKS vs CSK Pitch Report Today Match: आईपीएल 2024 में आज का मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम मेजबान होगी और मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए जीतना जरूरी है। पंजाब किंग्स तो एक हार के बाद ही टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। यहां हम जानेंगे इस मैच की पिच रिपोर्ट, कैसे हैं इस मैदान के आंकड़े और क्या कुछ हुआ जब-जब आईपीएल में आमने-सामने आई चेन्नई और पंजाब की टीमें।

PBKS CSK PT.

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स पिच रिपोर्ट

IPL 2024, PBKS vs CSK Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज का मुकाबला पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाने वाला है। इस रोमांचक मैच का आयोजन धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA Stadium) में किया जाएगा। ये आईपीएल 2024 में इस मैदान पर पहला मैच होने वाला है। धर्मशाला पंजाब किंग्स का दूसरा होम ग्राउंड है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद जरूरी है। एक तरफ जहां सीएसके इसे जीतकर टॉप-4 में दोबारा एंट्री मारना चाहेगी वहीं पंजाब किंग्स के लिए तो ये करो या मरो का मैच है। इन दोनों के बीच ये इस सीजन का दूसरा मैच है। पहले मुकाबले में पंजाब की टीम ने बाजी मारी थी।

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आज खेले जाने वाले मैच से पहले आइए जानते हैं कि इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में कितने मुकाबले हुए हैं और किसने कितने मैच जीते हैं। इन दोनों टीमों के बीच अब तक 29 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 15 मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने जीते हैं, जबकि 14 मैचों पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की है। आज जब 30वीं बार आईपीएल में पंजाब और चेन्नई की टक्कर होगी तो कई खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी। पंजाब किंग्स की बात करें तो इस टीम में कप्तान शिखर धवन लौटेंगे या नहीं अब भी स्पष्ट नहीं है। उनकी गैरमौजूदगी में कप्तान सैम करन (Sam Curran) के अलावा आशुतोष सिंह (Ashutosh Sharma) और जॉनी बेरिस्टो (Jonny Bairstow) पर निगाहें रहेंगी। चेन्नई की तरफ से धोनी के अलावा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) पर सभी की निगाहें होंगी क्योंकि उन्हें टी20 विश्व कप 2024 की टीम में नहीं चुना गया है। उनके अलावा शिवम दुबे (Shivam Dube), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और स्टार बॉलर तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) से फिर उम्मीदें होंगी।

पंजाब-चेन्नई मैच पिच रिपोर्ट (PBKS vs CSK Pitch Report Today Match)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मैच होने वाला है। इस आईपीएल में इस मैदान पर अभी तक एक भी मैच नहीं हुआ है। अपनी खूबसूरती के लिए दुनियाभर में मशहूर इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है। मैदान पहाड़ों के पास स्थित है ऐसे में बॉल स्विंग करने में आसानी होती है। हालांकि बल्लेबाजों के लिए भी विकेट इतना बुरा नहीं है। गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से आती है। यहां पर अब तक आईपीएल के इतिहास में 11 मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें एवरेज स्कोर 180 का रहा है। मैदान पर पहले बैटिंग करते हुए 6 बार टीमों को जीत मिली है। वहीं चेज करते हुए 5 बार टीम विजयी हुई है।

इस मैदान पर पंजाब-चेन्नई के आंकड़े (PBKS and CSK Stats at Dharamsala)

धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पंजाब और चेन्नई की टीमों के बीच अब तक केवल 2 बार टक्कर हो चुकी है। इसमें दोनों ही टीमों की पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स दोनों के खाते में एक-एक जीत है। इन दोनों के बीच आखिरी बार इस मैदान पर मुकाबला 12 साल पहले 2012 में खेला गया था। ये बेहद ही लो स्कोरिंग मैच था और दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने मैदान पर रन बनाने में काफी परेशानी का सामना किया था। मैच में हालांकि पंजाब किंग्स को जीत मिली थी। उस समय पंजाब किंग्स का नाम किंग्स इलेवन पंजाब था। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 120 रन बना पाई थी। वहीं इसके जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब (पंजाब किंग्स) ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 124 रन बना लिए थे और मैच आसानी से जीत गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited