पीबीकेएस-सीएसके मैच की पिच रिपोर्ट

आईपीएल 2025 में आज (8 April 2025) डबल हेडर यानी दो मैचों का दिन है। आज खेला जाने वाला दूसरा मैच शाम को पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला मुल्लानपुर में खेला जाना है। इस आईपीएल मैच से पहले पंजाब किंग्स ने अपने तीन मैचो में दो जीते और 1 गंवाया है। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने 4 मैचों में सिर्फ एक मैच जीता है। यहां हम जानेंगे पंजाब बनाम चेन्नई आज के मैच की पिच रिपोर्ट।

PBKS vs CSK Pitch Report IPL 2025 Today Match

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 में आज का दूसरा मैच
  • शाम को आमने-सामने होंगी पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स
  • पंजाब और चेन्नई का मुकाबला मुल्लानपुर में खेला जाएगा

आज इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में दो मैच खेले जाने हैं। दिन का दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा जिसमें आमने-सामने होंगी पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें। इन दोनों टीमों के बीच खेला जाने वाला ये मैच मुल्लानपुर में खेला जाना है। अब तक पंजाब किंग्स ने सीजन में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स को शिकस्त दी है, लेकिन पिछले मुकाबले में उनको राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की स्थिति बेहद खराब है। उन्होंने अपना पहला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता था, लेकिन उसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू, राजस्थान रॉयल्स और फिर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उनको लगातार तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी है। पंजाब की टीम अंक तालिका में चौथे पायदान पर है, जबकि चेन्नई की टीम नौवें स्थान पर है। आज होने वाले मैच में पंजाब किंग्स की कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में होगी। जबकि चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) करते नजर आएंगे।

इंडियन प्रीमियर लीग में आज पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले आईपीएल 2025 के बड़े मुकाबले से पहले जान लेते हैं इन दोनों टीमों के आईपीएल इतिहास में टक्कर के आंकड़े। पंजाब और चेन्नई के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 30 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 16 मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि चेन्नई ने 14 बार पंजाब किंग्स को शिकस्त देने में कामयाबी हासिल की है। आज होने वाला मुकाबला मुल्लानपुर में खेला जाना है, अगर इस मैदान के आंकड़ों की बात करें तो पंजाब किंग्स के इस नए होम ग्राउंड पर पिछले सीजन में मैच होना शुरू हुए थे और अब तक यहां चेन्नई और पंजाब के बीच एक भी मैच नहीं खेला गया है। ये पहली बार होगा जब इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम खेलने पहुंची है।

आईपीएल में आज होने वाला दूसरा मुकाबला मेजबान पंजाब किंग्स और मेहमान टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुल्लानपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पर होने वाला है। इस ग्राउंड की पिच की बात करें तो यहां पर अब तक सिर्फ 5 आईपीएल मैच खेले गए हैं जिनमें बल्लेबाजों ने रन तो खूब बनाए हैं, लेकिन दूसरी तरफ गेंदबाजों ने भी यहां कठिन चुनौती पेश की है। इस पिच पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों, दोनों के लिए काफी कुछ हासिल करने के लिए होगा। मौजूदा सीजन में यहां अब तक एक ही मुकाबला पंजाब और राजस्थान के बीच खेला गया है। उस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट के नुकसान पर 205 रनों का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 9 विकेट खोते हुए 20 ओवर में सिर्फ 155 रन ही बना सकी थी और मैच राजस्थान ने 50 रन से जीत लिया था। इस मैच में 13 विकेट गिरे थे, जिसमें 9 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए थे, इसलिए आज के मुकाबले में भी पंजाब और चेन्नई की टीमें अपने तेज गेंदबाजों पर काफी हद तक निर्भर रहेंगी। मुल्लानपुर के मैदान पर आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर (205/4) इसी साल हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने बनाया था। जबकि यहां न्यूनतम स्कोर (142 रन) मेजबान पंजाब किंग्स टीम के नाम दर्ज है। इस ग्राउंड पर पहली पारी का औसत स्कोर 174 रन है। यहां खेले गए छह आईपीएल मुकाबलों में 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं और उतने ही मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। सबसे दिलचस्प बात ये है कि मुल्लानपुर के मैदान पर जो 6 मैच खेले गए हैं उनमें सिर्फ पहले मैच में मेजबान पंजाब किंग्स को जीत मिली थी। उसके बाद यहां उसने लगातार 5 मैचों में हार झेली है।

मुल्लानपुर में खेले गए पिछले 5 आईपीएल मैचों के स्कोरकार्ड (Scorecards Of Last 5 IPL Matches Played At Mullanpur)

तारीख दोनों टीमें मुकाबले का स्कोरकार्ड मैच का नतीजा
9 अप्रैल 2024पंजाब-हैदराबादहैदराबाद- 182/9, पंजाब- 180/6हैदराबाद 2 रन से जीता
13 अप्रैल 2024पंजाब-राजस्थानपंजाब- 147/8, राजस्थान- 152/7 (19.5 ओवर)राजस्थान 3 विकेट से जीता
18 अप्रैल 2024पंजाब-मुंबईमुंबई- 192/7, पंजाब- 183 ऑल-आउट (19.1 ओवर)मुंबई 9 रन से जीता
21 अप्रैल 2024पंजाब-गुजरातपंजाब- 142 ऑल-आउट, गुजरात- 146/7 (19.1 ओवर)गुजरात 3 विकेट से जीता
5 अप्रैल 2025राजस्थान-पंजाबराजस्थान- 205/4, पंजाब- 155/9राजस्थान 50 रन से जीता

चेन्नई सुपर किंग्स और मेजबान पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 में आज होने वाला मुकाबला मुल्लानपुर में होना है तो यहां के मौसम की जानकारी भी आपको दे देते हैं। चंडीगढ़ के करीब मौजूद मुल्लानपुर में आज दिन में थोड़े बादल छाए रहेंगे और 5 प्रतिशत तक बारिश का अनुमान भी है, हालांकि इससे मैच प्रभावित होने के आसार नहीं हैं। यहां उमस भी कम रहेगी। मौसम गर्म रहेगा, यहां आज का अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने का अनुमान हैं, जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited