पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

आईपीएल 2024 के 53वें मैच में पंजाब किंग्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स से हो रही है। धर्मशाला में खेले जा रहे इस सीजन के पहले मैच में टॉस की भूमिका बेहद खास होने वाली है। आइए जानते हैं कि सिक्का किसके पक्ष में गिरा है।

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स आज का टॉस कौन जीता

PBKS vs CSK : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज (5 मई 2024) दो मैच खेले जाने वाले हैं। दिन के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर पंजाब किंग्स से हो रही है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मैच में पंजाब किंग्स की कमान कार्यवाहक कप्तान सैम कुरेन (Sam Curran) के हाथों में होगी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) संभाल रहे हैं। आइए जानते हैं कि आज का टॉस किसने जीता है।

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2024 में अबतक का सफर मिला जुला रहा है। अबतक खेले 10 मैच में चेन्नई ने 5 में जीत और 5 में हार मिली है। 10 अंक के साथ चेन्नई अंक तालिका में पांचवें पायदान पर काबिज है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए कम से कम 4 में से तीन मैच जीतने होंगे। वहीं पंजाब किंग्स की टीम ने भी सीजन में खराब शुरुआत के बाद शानदार वापसी की है। पंजाब किंग्स की टीम 10 में 4 जीत और 6 हार के साथ अंक तालिका में सातवें पायदान पर है।

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स बेंगलुरु टॉस का समय (PBKS vs CSK Toss Time)

शाम को 7 बजे

पंजाब किंग्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स टॉस की जगह (PBKS vs CSK Toss Venue)

टॉस का आयोजन धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में किया जाएगा।

End Of Feed