PBKS vs DC Flashback: पंजाब के लिए घातक साबित हो सकता है यह बल्लेबाज, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर बदल दिया था मैच का रुख

PBKS vs DC Flashback: आईपीएल के 64वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। पिछले सीजन की बात करें तो पंजाब और दिल्ली के बीच दो मुकाबले खेले गए थे और दोनों ही मैचें में दिल्ली की टीम को जीत मिली थी।

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)

PBKS vs DC Flashback: आईपीएल के 16वें सीजन के 64वें मुकाबले में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स का सामना पंजाब किंग्स से होगा। यह मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। यह मुकाबला दिल्ली से ज्यादा पंजाब के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन जीत को लेकर दोनों के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों के बीच अभी तक कुल 31 मैच खेले गए हैं। इसमें पंजाब ने 16 मैचों में, जकि दिल्ली ने 15 मैचों में जीत हासिल की है। मौजूदा सीजन की बात करें तो पंजाब को कुल 12 मैचों में से 6 में जीत और इतने ही मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है, जबकि दिल्ली का मौजूदा सीजन कुछ खास नहीं रहा। टीम को कुल 12 मैचों में से सिर्फ 4 में जीत मिली है और 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

पॉइंट टेबल की बात करें तो शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स 12 मैचों में 12 अंक के साथ टेबल में 8वें नंबर पर है। वहीं, डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स 12 मैचों में सिर्फ 8 अंक के साथ टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर है। प्लेऑफ की रेस से दिल्ली की टीम लगभग बाहर हो चुकी है, जबकि पंजाब किंग्स की उम्मीद अभी भी बरकरार है।

संबंधित खबरें
End Of Feed