PBKS vs GT Flashback: पंजाब और गुजरात के बीच है कांटे की टक्कर, इस खिलाड़ी से पंजाब को खतरा

PBKS vs GT Flashback: पंजाब किंग्स की टीम गुरुवार को शाम 7.30 बजे अपने होम ग्राउंड पर डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरेगी। आईपीएल में दोनों टीमों के बीच ज्यादा मैच नहीं खेला गया था, लेकिन जितने भी मैच खेले गए हैं, उसमें दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है।

शिखर धवन और हार्दिक पंड्या। (फोटो - पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के ट्विटर से)

PBKS vs GT Flashback: आईपीएल के 16वें सीजन के 18वें मैच में पंजाब किंग्स का सामना डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मौजूदा आईपीएल में दोनों टीमें फॉर्म में चल रही है। पंजाब किंग्स की बात करें तो वे तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज कर पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर है, जबकि गुजरात टाइटंस भी इतने ही जीत के साथ चौथे नंबर पर है। दोनों टीम जीत की लय को बरकरार रख पॉइंट टेबल में स्थान में सुधार करने की कोशिश करेगी।

पिछले सीजन में दोनों टीमों ने चखा जीत का स्वाद

अब बात करते हैं पिछले सीजन की यानी आईपीएल 2022 की। इस सीजन में पंजाब और गुजरात दोनों टीमों ने एक-एक मैच में जीत का स्वाद चखा था। पिछले साल डेब्यू करने वाली गुजरात की टीम ने पंजाब के खिलाफ पहले मैच में 6 विकेट से जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मैच में पंजाब ने गुजरात को 8 विकेट से मात देकर हार का बदला भी ले लिया था। मौजूदा सीजन में पंजाब और गुजरात दोनों टीमें जीत दर्ज करने के साथ बढ़त भी हासिल करने के इरादे से उतरेगी।

End Of Feed