PBKS vs GT Pitch Report: पंजाब और गुजरात के बीच आज के मुकाबले की पिच रिपोर्ट
IPL 2024, PBKS vs GT Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में आज का रोमांचक मैच पंजाब किंग्स और मेजबान गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। मुकाबला अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। पंजाब-गुजरात मुकाबले की पिच रिपोर्ट कैसी है और इन दोनों टीमों के इस मैदान पर आमने-सामने के आंकड़े कैसे हैं, सारी जानकारी आपको यहां मिलेगी।
पंजाब-गुजरात मैच पिच रिपोर्ट
- इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में आज का मुकाबला
- पंजाब किंग्स की टक्कर मेजबान गुजरात टाइटंस से होगी
- दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी भिड़ंत
मेजबान टीम गुजरात टाइटंस और मेहमान पंजाब किंग्स के बीच आज खेला जाने वाला आईपीएल 2024 का मुकाबला इसलिए भी अहम है क्योंकि दोनों टीमें अंक तालिका (
पंजाब-गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट (PBKS vs GT Pitch Report Today Match)
इंडियन प्रीमियर लीग में आज पंजाब और गुजरात की टीमों की भिड़ंत विश्व के सबसे विशाल क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रही है। अहमदाबाद स्थित इस मैदान की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाज जरूर कहर बरपाएंगे, लेकिन साथ ही उन्हें तेज गेंदबाजों के धमाल से भी संभलकर रहना होगा क्योंकि पिछले दो मैचों में यहां की पिच पर फास्ट बॉलर्स ने खूब विकेट झटके हैं। इस सीजन में अहमदाबाद के ग्राउंड पर लगातार हर पारी में स्कोर 150 के पार जा रहा है, ऐसे में बल्लेबाजों और पेसर्स के बीच फैंस को आज एक अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है।
इस मैदान पर पंजाब और गुजरात के आंकड़े (PBKS and GT Stats At Ahmedabad)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस कितनी बार आमने-सामने आए हैं और यहां किसका पलड़ा भारी है ये भी फैंस जानना चाह रहे होंगे, लेकिन ये दिलचस्प बात है कि पिछले दो आईपीएल सीजन में जब से गुजरात टाइटंस की टीम इस टी20 लीग से जुड़ी है, तब से अब तक इन दोनों टीमों का इस मैदान पर एक भी मैच नहीं हुआ है। वैसे अगर इन दोनों टीमों की आखिरी भिड़ंत की बात करें तो वो मैच पिछले साल मोहाली के मैदान पर हुआ था जहां पंजाब की टीम मेजबान थी लेकिन 154 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात टाइटंस ने एक गेंद बाकी रहते 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited