PBKS vs GT Pitch Report: पंजाब और गुजरात के बीच आज के मुकाबले की पिच रिपोर्ट

IPL 2024, PBKS vs GT Pitch Report Today Match: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में आज का रोमांचक मैच पंजाब किंग्स और मेजबान गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। मुकाबला अहमदाबाद स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। पंजाब-गुजरात मुकाबले की पिच रिपोर्ट कैसी है और इन दोनों टीमों के इस मैदान पर आमने-सामने के आंकड़े कैसे हैं, सारी जानकारी आपको यहां मिलेगी।

पंजाब-गुजरात मैच पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण में आज का मुकाबला
  • पंजाब किंग्स की टक्कर मेजबान गुजरात टाइटंस से होगी
  • दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी भिड़ंत

IPL 2024, PBKS vs GT Pitch Report Today Match: आईपीएल 2024 में आज का मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम मेजबान होगी। मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा। पंजाब और गुजरात के बीच होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में सभी की नजरें दोनों टीमों के कुछ स्टार खिलाड़ियों पर टिकी होंगी जो अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं।

मेजबान टीम गुजरात टाइटंस और मेहमान पंजाब किंग्स के बीच आज खेला जाने वाला आईपीएल 2024 का मुकाबला इसलिए भी अहम है क्योंकि दोनों टीमें अंक तालिका (IPL 2024 Points Table) में एक दूसरे के काफी करीब हैं और आज के मैच में पायदान बदलते हुए देखे जा सकते हैं। पंजाब किंग्स ने 3 मुकाबलों में सिर्फ 1 मैच जीता है और 2 अंकों के साथ वे 7वें पायदान पर हैं। वहीं गुजरात टाइटंस ने 3 में से 2 मुकाबले जीते हैं और वे 4 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर हैं। नेट रन रेट के मामले में दोनों टीमें माइनस में चल रही हैं लेकिन गुजरात टाइटंस की तुलना में पंजाब किंग्स इस मामले में बेहतर स्थिति में है। आज के मैच में जहां पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन के अलावा उनकी टीम के लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone), सैम करन (Sam Curran) और प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) जैसे खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहेंगी। वहीं गुजरात टाइटंस के पास कप्तान शुभमन गिल के अलावा डेविड मिलर (David Miller), राशिद खान (Rashid Khan) और मोहित शर्मा (Mohit Sharma) जैसे धुरंधर मौजूद हैं जो कभी भी मैच पलट सकते हैं।

पंजाब-गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट (PBKS vs GT Pitch Report Today Match)

इंडियन प्रीमियर लीग में आज पंजाब और गुजरात की टीमों की भिड़ंत विश्व के सबसे विशाल क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रही है। अहमदाबाद स्थित इस मैदान की पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाज जरूर कहर बरपाएंगे, लेकिन साथ ही उन्हें तेज गेंदबाजों के धमाल से भी संभलकर रहना होगा क्योंकि पिछले दो मैचों में यहां की पिच पर फास्ट बॉलर्स ने खूब विकेट झटके हैं। इस सीजन में अहमदाबाद के ग्राउंड पर लगातार हर पारी में स्कोर 150 के पार जा रहा है, ऐसे में बल्लेबाजों और पेसर्स के बीच फैंस को आज एक अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है।

End Of Feed