PBKS vs RCB Pitch Report: पंजाब और बेंगलुरू के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
IPL 2025, PBKS vs RCB Pitch Report In Hindi Today Match: आज (20 April 2025) इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अब रिवर्स मुकाबलों की बारी है। आज के मैच में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मैच होगा, जो एक दिन पहले ही बेंगलुरू के मैदान पर पहले चरण में टकराई थीं। वो बेंगलुरू का होम ग्राउंड था जहां पंजाब किंग्स को जीत मिली। आज का मैच पंजाब के घरेलू मैदान मुल्लानपुर में होगा, ऐसे में बेंगलुरू बदले के इरादे से मैदान पर उतरेगी। यहां हम जानेंगे इस मैच की पिच रिपोर्ट।

पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पिच रिपोर्ट
- आईपीएल 2025 में अब बदले की बारी
- आज के पहले मैच में पंजाब और बेंगलुरू की फिर टक्कर
- ये मैच मुल्लानपुर में आयोजित किया जाएगा
PBKS vs RCB Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: आईपीएल में आज से रिवर्स मुकाबलों की जंग शुरू होगी, यानी टीमें एक बार फिर उन टीमों से टकराएंगी जिनसे वे इससे पहले भिड़ चुकी हैं। बस मैदान बदल जाएगा। गौरतलब है कि सभी टीमें एक दूसरे के मैदानों पर एक-एक मैच खेलेंगी। ऐसे में आज का मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru) के बीच होगा जो एक दिन पहले ही बेंगलुरू के मैदान पर आमने-सामने आई थीं और वहां पंजाब किंग्स ने मेजबान बेंगलुरू को करारी शिकस्त दे दी थी। अब बेंगलुरू के बदला लेने की बारी है क्योंकि आज का मैच पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लानपुर (Mullanpur) में होने वाला है। आज दो मैचों का 'सुपर संडे' है और पंजाब-बेंगलुरू मैच दिन का पहला मुकाबला होगा जो दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। मेजबान पंजाब किंग्स की अगुवाई श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) करेंगे। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की अगुवाई रजत पाटीदार (Rajat Patidar) करेंगे।
बेंगलुरू और पंजाब की टीमों के बीच एक दिन पहले हुए मुकाबले में बारिश की वजह से मैच 14-14 ओवर का कर दिया गया था। इस मैच में बेंगलुरू पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी और उसने 14 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर कुल 95 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में उतरी पंजाब की टीम 12.1 ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल करने में सफल रही थी। आज का मैच मुल्लानपुर में होने वाला है और इस मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम पहली बार कोई मैच खेलने मैदान पर उतरने जा रही है। दोनों टीमों ने आईपीएल इतिहास में अब तक 34 मैच खेल लिए हैं जिसमें 18 मैचों में आज की मेजबान टीम पंजाब किंग्स को जीत मिली है, जबकि बेंगलुरू 16 मैच ही जीत सकी है।
पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट (PBKS vs RCB Pitch Report)
आज पंजाब और बेंगलुरू की टीम के बीच सीजन में दूसरी बार भिड़ंत होने जा रही है और वो एक दिन के अंतर में। आज का मैच मुल्लानपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium) में खेला जाएगा। यहां की पिच पर अब तक खेले तीन मुकाबलों में से पहले दो मैचों में तो खूब रन बने जहां राजस्थान ने 206 रनों का लक्ष्य देने के बाद पंजाब को हराया। फिर पंजाब ने चेन्नई को 220 रनों का टारगेट देते हुए 18 रन से शिकस्त दी। लेकिन तीसरे मैच में पिच का अलग रुख दिया जहां पंजाब की टीम कुल 111 रन पर सिमट गई थी, हालांकि उनके गेंदबाजों ने ऐसा शानदार प्रदर्शन किया कि कोलकाता नाइट राइडर्स को 15.1 ओवर में 95 रन पर ही ऑलआउट करके ऐतिहासिक जीत अपने नाम कर ली। वैसे तो यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद रही है लेकिन पिछले मुकाबले को देखने के बाद साफ लगता है कि यहां बल्लेबाजों और गेंदबाजों के साथ-साथ फील्डर्स से भी कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। यहां अब तक हुए 8 आईपीएल मैचों में 5 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम को जीत मिली, जबकि 3 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई।
मुल्लानपुर के मैदान पर पिछले 5 मैचों के नतीजे और स्कोरकार्ड (Results and Scorecards Of Last 5 IPL Matches At Mullanpur)
मुकाबले की तारीख | दोनों टीमें | मैच का स्कोरकार्ड | नतीजा |
18 अप्रैल 2024 | पंजाब-मुंबई | MI- 192/7, PBKS- 183 ऑल-आउट (19.1 ओवर) | MI 9 रन से जीता |
21 अप्रैल 2024 | पंजाब-गुजरात | PBKS- 142 ऑल-आउट, GT- 146/7 (19.1 ओवर) | GT 3 विकेट से जीता |
5 अप्रैल 2025 | पंजाब-राजस्थान | RR- 205/4, PBKS- 155/9 | RR 50 रन से जीता |
8 अप्रैल 2025 | चेन्नई-पंजाब | PBKS- 219/6, CSK- 201/5 | PBKS 18 रन से जीता |
15 अप्रैल 2025 | पंजाब-कोलकाता | PBKS- 111 ऑलआउट, KKR- 95 ऑलआउट (15.1 ओवर) | PBKS 16 रन से जीता |
आज पंजाब-बेंगलुरू मैच में इन धुरंधर खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In PBKS vs RCB Match Today)
आज के मैच में मेहमान टीम बेंगलुरू और मेजमान टीम पंजाब के बीच आज होने वाले आईपीएल मैच में निगाहें कई स्टार्स पर रहेंगी। पिछले मैच में बेंगलुरू को उसके घर में हरा चुकी मेजबान पंजाब किंग्स की टीम की तरफ से कप्तान अय्यर के अलावा स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), पेसर मारको येनसेन (Marco Jansen), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh), प्रियांश आर्य (Priyansh Arya), शशांक सिंह (Shashank Singh) और नेहल वढेरा (Nehal Wadhera) पर फैंस की निगाहें टिकी रहेंगी।वहीं, मेहमान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) और फिल सॉल्ट (Phil Salt) की सलामी जोड़ी के अलावा, कप्तान पाटीदार, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar), ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और पिछले मैच में जब सभी बल्लेबाज लड़खड़ाए, तब अर्धशतक लगाने वाले टिम डेविड (Tim David) से आज भी कुछ बड़ा करने की आस रहेगी।
पंजाब और बेंगलुरू की आईपीएल 2025 में टीमें (PBKS and RCB IPL 2025 Squads)
पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 टीमः श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बरार, विजयकुमार विशक, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश, प्रवीण दुबे, नेहल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई, हरनूर पन्नू, यश ठाकुर, मार्को जेनसन, जोश इंग्लिस और लॉकी फर्ग्यूसन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आईपीएल 2025 टीमः रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या,स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, भुवनेश्वर कुमार, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल और देवदत्त पडिक्कल।
कैसा रहेगा आज मुल्लानपुर का मौसम (Mullanpur Weather Today)
मुल्लानपुर में आज का मैच मेजबान पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होगा, आइए यहां के मौसम की जानकारी भी दे देते हैं। आज मुल्लानपुर में तेज धूप खिली रहेगी और इस मैच का आयोजन दिन में तो खिलाड़ियों को गर्मी का सामना भी करना पड़ेगा। उमस कम रहेगी। आज यहां अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेंटीग्रेड रहने के आसार हैं। शाम होते-होते खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर मिल पाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

RCB vs KKR Live, RCB बनाम KKR लाइव क्रिकेट स्कोर: बारिश लेगी एंट्री या होगी पूरी टक्कर? चिन्नास्वामी स्टेडियम का ताजा मौसम

RCB vs KKR Match Toss Update: आज का टॉस कौन जीता, बेंगलुरु और कोलकाता का मुकाबला

RCB vs KKR, Bengaluru ka Mausam, Rain Prediction: आरसीबी बनाम केकेआर मुकाबले में बारिश डाल सकती है खलल, जानें आज कैसा रहेगा बेंगलुरू का मौसम

'ये क्या है?..' रोहित शर्मा ने सबके सामने अपने भाई की लगाई क्लास, देखें Video

RCB vs KKR Live Telecast: फिर शुरू हो रहा टूर्नामेंट, जानें कब और कहां देखें आरसीबी बनाम केकेआर मैच की Live Streaming
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited