PBKS vs RR Highlights: पंजाब के गढ़ में राजस्थान की टीम लौटी जीत की पटलरी पर, टॉप पर बरकरार है रॉयल्स
PBKS vs RR Highlights: मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को उसी के घर में 3 विकेट से हराया। टीम की यह छह मैचों में पांचवीं जीत है। टीम 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है, जबकि पंजाब की टीम 4 अंक के साथ 8वें नंबर पर हैं।
पंजाब के नए होम ग्राउंड मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। टीम ने राजस्थान को 148 रन का आसान लक्ष्य दिया।
पंजाब किंग्स की होम ग्राउंड पर शुरुआत अच्छी नहीं रही। 50 रन के अंदर टीम के तीन खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। चोटिल होने के कारण शिखर धवन की जगह सैम कुरेन ने कप्तानी की। लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए। आशुतोष शर्मा ने सबसे बड़ी पारी खेली। उन्होंने 16 गेंदों पर 1 चौके और 3 छक्के की मदद से 31 रन बनाए। वहीं, जितेश शर्मा ने 29 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 21 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स के आवेश खान और केशव महाराज ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने एक गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम को पहला झटका 9वें ओवर में तनुश कोटियान के रूप में लगा था। यशस्वी जायसवाल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले। संजू सैमसन कप्तानी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 18 रन पर आउट हो गए। रियान पराग भी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 18 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का की मदद से 23 रन बनाए। पंजाब किंग्स के कागिसो रबाडा और सैम कुरेन ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट चटकाए।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
अथर्व तायडे, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, तनुश कोटियन, ट्रेंट बोल्ट, केशव महाराज, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।
PBKS vs RR LIVE Score: टेबल में टॉप पर बरकरार रॉयल्स
राजस्थान की टीम 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर है, जबकि पंजाब की टीम 4 अंक के साथ 8वें नंबर पर हैं।PBKS vs RR LIVE Score: राजस्थान की रोमांचक मुकाबले में जीत
राजस्थान रॉयल्स ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स को उसी के घर में 3 विकेट से हराया। टीम की यह छह मैचों में पांचवीं जीत है। पंजाब किंग्स की चौथी हार है।PBKS vs RR LIVE Score: पवेलियन लौटे रियान
राजस्थान रॉयल्स को 16.4 ओवर में 113 रन पर चौथा झटका लगा। संजू सैमसन के बाद रियान पराग भी आउट हो गए। वे 23 रन बनाकर आउट हुए। अब ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर क्रीज पर हैं।PBKS vs RR LIVE Score: सैमसन भी वापस लौटे
राजस्थान रॉयल्स को 13.2 ओवर में 89 रन पर तीसरा बड़ा झटका लगा। यशस्वी जायसवाल के बाद संजू सैमसन भी आउट हो गए। वे 89 रन बनाकर आउट हुए।PBKS vs RR LIVE Score: अर्धशतक से चूके यशस्वी
पंजाब के खिलाफ यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर चला। लेकिन वे अर्धशतक से चूक गए। वे 28 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 39 रन बनाए। अब संजू सैमसन और रियान पराग क्रीज पर हैं।PBKS vs RR LIVE Score: राजस्थान को लगा पहला झटका
राजस्थान रॉयल्स को 10.4 ओवर में 78 रन पर पहला झटका लगा। तनुश कोटियान बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 24 रन पर आउट हो गए। अब यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन क्रीज पर हैं।PBKS vs RR LIVE Score: राजस्थान का पावरप्ले खत्म
पंजाब के खिलाफ राजस्थान का पावरप्ले खत्म हो चुुका है। राजस्थान ने 6 ओवर में बिना किसी नुकसान के 43 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और तनुश कोटियान क्रीज पर हैं।PBKS vs RR LIVE Score: राजस्थान की अच्छी शुरुआत
जवाब में खेलने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल और तनुश कोटियान क्रीज पर हैं।PBKS vs RR LIVE Score: राजस्थान को लगा आसान लक्ष्य
पंजाब के नए होम ग्राउंड मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पहले खेलने उतरी पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। टीम ने राजस्थान को 148 रन का आसान लक्ष्य दिया।PBKS vs RR LIVE Score: पंजाब का स्कोर 100 के पार
राजस्थान के खिलाफ पंजाब का स्कोर 100 के पार पहुंच चुका है। टीम ने 17 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 111 रन बना लिए हैं। अब लियाम लिविंगस्टोन और आशुतोष शर्मा क्रीज पर हैं।PBKS vs RR LIVE Score: नहीं खेल पाए बड़ी पारी
राजस्थान के खिलाफ कप्तान सैम कुरेन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 10 गेंदों पर सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए।PBKS vs RR LIVE Score: पंजाब की टीम लड़खड़ाई
राजस्थान के खिलाफ पंजाब की टीम लड़खड़ा गई है। टीम ने 6.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं। अथर्व तायडे के बाद प्रभसिमरन सिंह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 10 रन बनाकर आउट हो गए। अब जॉनी बेयरस्टो और सैम कुरेन क्रीज पर हैं।PBKS vs RR LIVE Score: पहले ओवर में आए 4 रन
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए हैं। अथर्व तायडे और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं।PBKS vs RR LIVE Score: पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
अथर्व तायडे, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।PBKS vs RR LIVE Score: राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11
संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, तनुश कोटियन, ट्रेंट बोल्ट, केशव महाराज, अवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।PBKS vs RR LIVE Score: धवन नहीं खेलेंगे
पंजाब किंग्स के दो धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन और सिकंदर रजा टीम में शामिल नहीं हैं। वहीं, लियाम लिविंगस्टोन की टीम में वापसी हुई है।PBKS vs RR LIVE Score: राजस्थान ने जीता टॉस
पंजाब के नए होम ग्राउंड मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मेजबान टीम पंजाब किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी।RR and PBKS Stats At Mullanpur: इस मैदान पर राजस्थान और पंजाब के आंकड़े
जैसा कि हमने आपको बताया कि ये आईपीएल का नया मैदान है और यहां अब तक दो ही मैच खेले गए हैं। तो ये राजस्थान रॉयल्स की टीम का इस मैदान पर पहला मैच होगा और यहां अब तक पंजाब-राजस्थान की भिड़ंत कभी नहीं हुई है। अगर इन दोनों टीमों की आईपीएल में आखिरी टक्कर की बात करें तो वो मुकाबला पिछले साल धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में हुआ था और वो एक न्यूट्रल वेन्यू था। उस मैच में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 187 रन बनाए थे, जवाब में उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोते हुए लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था। उस मुकाबले में राजस्थान की तरफ से देवदत्त पडीक्कल (51) और यशस्वी जायसवाल (50) ने अर्धशतकीय पारियां खेली थीं।RR vs PBKS Pitch Report Today Match: राजस्थान-पंजाब मैच की पिच रिपोर्ट
मेजबान टीम पंजाब किंग्स और मेहमान टीम राजस्थान रॉयल्स के बीच आज का मैच मुल्लांपुर में होगा, जो पंजाब किंग्स का नया होम ग्राउंड और आईपीएल का नया वेन्यू है। यहां बने महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी फायदेमंद रही है, लेकिन इसी के साथ बल्लेबाजों ने भी इस पिच पर यहां हुए दो मुकाबलों में खूब रन बरसाए हैं। यानी इस मैच में तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों में करारी टक्कर देखने को मिलेगी। दोनों ही टीमों के पास अच्छा खासा पेस आक्रमण मौजूद है जो यहां की उछाल भरी पिच पर रफ्तार की हुंकार भरेंगे। सबसे ज्यादा नजरें राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन पर होंगी जिन्होंने पिछले मुकाबले में अपनी रफ्तार से सबको खूब चौंकाया था और विकेट भी चटकाए थे।PBKS vs RR LIVE Score:मुकाबले को मोबाइल पर कैसे देखें लाइव?
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।PBKS vs RR LIVE Score:मुकाबले को टीवी पर कैसे देखें लाइव?
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमांचक मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं।PBKS vs RR LIVE Score: कितने बजे शुरू होगा मुकाबला
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।PBKS vs RR LIVE Score: लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है
मोहाली में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है।PBKS vs RR LIVE Score: कहां खेला जाएगा मुकाबला
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच का रोमांचक मुकाबला मोहाली के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited