PBKS vs RR Pitch Report: पंजाब और राजस्थान के बीच मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025, PBKS vs RR Pitch Report In Hindi Today Match: आईपीएल 2025 में आज (5 March, Saturday) दो मुकाबलों का दिन है। आज का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। ये मैच मोहाली के पास मौजूद मुल्लानपुर में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में अपने दोनों मैच जीते हैं और वे मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हैं राजस्थान रॉयल्स जिसने अब तक अपने तीन मैचों में सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल की है। यहां हम जानेंगे पंजाब-राजस्थान मैच की पिच रिपोर्ट।

PBKS vs RR Pitch Report IPL 2025 Today Match

पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2025 में आज का दूसरा मैच
  • आज का दूसरा मुकाबला पंजाब और राजस्थान के बीच होगा
  • ये मैच मुल्लानपुर में आयोजित किया जाएगा

PBKS vs RR Pitch Report In Hindi Today Match IPL 2025: विश्व की सबसे बड़ी व महंगी टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल के 18वें सीजन में आज दो मैचों का दिन है और आज का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (Punjab Kings vs Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले का आयोजन मुल्लानपुर (Mullanpur) में होगा। टूर्नामेंट में अब तक इन दोनों टीमों के ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें तो, पंजाब किंग्स ने अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है। उन्होंने पहले मैच में गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हराया। उसके बाद दूसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से मात दी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स ने तीन मैचों में दो मैच गंवाए हैं और एक मैच जीता है। शुरुआत में हैदराबाद और कोलकाता के खिलाफ लगातार दो मैचों में हार के बाद राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रन से हराते हुए वापसी की है। आज पंजाब और राजस्थान के बीच खेला जाने वाला मुकाबला शाम 7:30 बजे से होगा और टॉस 7:00 बजे होगा। पंजाब किंग्स की अगुवाई कर रहे हैं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और राजस्थान रॉयल्स की कमान (Sanju Samson) के हाथों में होगी जो पिछले तीन मैचों से कप्तानी नहीं कर रहे थे।

पंजाब और राजस्थान के बीच आज होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच से पहले इन दोनों टीमों के आमने-सामने के आईपीएल इतिहास से जुड़े आंकड़े देख लेते हैं। अब तक इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल इतिहास में 28 मैच हो चुके हैं जिनमें 16 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं। जबकि 12 मैचों में पंजाब किंग्स को जीत मिली है। आज होने वाला मैच मुल्लानपुर में होने वाला है, इस मैदान पर पंजाब और राजस्थान के बीच अब तक सिर्फ 1 मैच हुआ है और उस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मेजबान पंजाब किंग्स को शिकस्त दी थी। इस बार पंजाब किंग्स की टीम सबसे मजबूत टीमों में से एक नजर आ रही है, ऐसे में राजस्थान रॉयल्स के लिए उनकी चुनौती से उन्हीं के मैदान पर पार पाना आसान नहीं होगा।

पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट (PBKS vs RR Pitch Report)

आईपीएल में आज पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाला मुकाबला मुल्लानपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Maharaja Yadavindra Singh International Cricket Stadium) पर होने वाला है। आईपीएल में इस मैदान पर मैचों की शुरुआत पिछले सीजन में ही हुई थी इसलिए यहां पर ज्यादा मुकाबले नहीं हुए हैं। ये पंजाब किंग्स का होम ग्राउंड है। इस मैदान की पिच की बात करें तो यहां पर जितना फायदा बल्लेबाजों को मिलता नजर आएगा, उतना ही फायदा गेंदबाज भी उठाते दिखेंगे। यहां सर्वाधिक आईपीएल स्कोर 192/7 है जो मुंबई इंडियंस की टीम ने 2024 में मेजबान पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था। यहां न्यूनतम स्कोर 142 रन है जो पंजाब किंग्स के नाम दर्ज है। यहां की पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन है। पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह ने इस ग्राउंड पर अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन (4/29) पिछले साल किया था। मुल्लानपुर क्रिकेट स्टेडियम में अब तक सिर्फ 5 आईपीएल मुकाबले हुए हैं जिनमें 2 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि तीन बार बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। वहीं, दो बार टॉस जीतने वाली टीम को जीत मिली है, जबकि तीन बार टॉस हारने वाली टीम को यहां जीत हासिल हुई है।

पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2025 टीमें (Punjab Kings and Rajasthan Royals IPL 2025 Squads)

पंजाब किंग्स की आईपीएल 2025 टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत बरार, विजयकुमार विशक, यश ठाकुर, मार्को जेनसन, जोश इंग्लिस, लॉकी फर्ग्यूसन, कुलदीप सेन, प्रियांश आर्य, आरोन हार्डी, मुशीर खान, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, पायला अविनाश, प्रवीण दुबे, नेहल वढेरा, अजमतुल्लाह उमरजई और हरनूर पन्नू।

राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल 2025 टीम: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर, वानिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, आकाश मधवाल, शुभम दुबे, युद्धवीर चरक, फजल फारूकी, वैभव सूर्यवंशी, क्वेना मफाका, कुणाल राठौड़, अशोक शर्मा, कुमार कार्तिकेय सिंह, नितीश राणा और तुषार देशपांडे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited