PBKS vs SRH Playing 11 Prediction: पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद आज के मैच की संभावित प्‍लेइंग 11

IPL 2024, PBKS vs SRH Team Playing 11 Today Match: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का 23वां मैच खेला जाएगा। इस मैच में एसआरएच और पीबीकेएस ऐसी प्लेइंग 11 आजमा सकती है।

पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (फोटो- BCCI/IPL)

मुख्य बातें
  • पंजाब किंग्स और हैदराबाद के बीच टक्कर
  • लिविंग्सटन के खेलने पर सस्पेंस
  • हैदराबाद की टीम में नहीं होगा बदलाव

Today Match PBKS vs SRH Team Playing 11 in Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 23वें मैच में जाब किंग्स(Punjab Kings) की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) से होने वाली है। मैच का आयोजन पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर स्थित महाराजा यादवेंद्र सिंह क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। मैच में पंजाब किंग्स की कमान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के पास है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी पैट कमिंस (Pat Cummins) के पास है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में अब तक पंजाब और हैदराबाद दोनों ने चार मुकाबले खेले हैं और दो जीते हैं। पंजाब किंग्स को पहले मैच में जीत मिली थी। वहीं दूसरे और तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन चौथे मुकाबले में टीम ने गुजरात टाइटंस को हराया था। दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद का सफर एक जीत और एक हार का चल रहा है। टीम को पहले मैच में हार मिली थी। उसके बाद उन्होंने मुंबई के खिलाफ वापसी की। इसके बाद उन्हें गुजरात ने हराया। लेकिन चौथे मैच में टीम ने सीएसके को हरा दिया। ऐसे में दोनों टीमों विजयी रथ को जारी रखना चाहेगी।

लियाम लिविंग्सटन की वापसी पर निगाहें

पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज लियाम लिविंग्सटोन चोट के चलते पिछले दो मैचों से टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी फिटनेस को लेकर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है। लेकिन अगर वे फिट होते हैं तो उन्हें एक बार फिर से मौका दिया जा सकता है। टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन अभी तक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। ऐसे में टीम उनकी जगह रिली रूसो को शामिल कर सकती है जो कि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

End Of Feed