हरभजन सिंह की सलाह पर PCA ने किया तेज गेंदबाजों के लिए ट्रॉयल का आयोजन
पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह की सलाह मानते हुए पंजाब क्रिकेट संघ ने तेज गेंदबाजों के लिए एक ओपन ट्रॉयल का आयोजन किया। पीसीए ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 10 से 21 जून तक हुए ट्रायल से 93 गेंदबाजों का चयन किया है। इस ट्रॉयल में करीब 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
हरभजन सिंह (साभार-Twitter)
- पंजाब क्रिकेट संघ का ओपन ट्रॉयल
- 1000 खिलाड़ियों ने लिया भाग
- 93 गेंदबाजों का हुआ चयन
भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह की सलाह पर पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) ने ‘तेज गेंदबाजों का पूल’ तैयार करने के लिए राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रायल का आयोजन किया, जिसमें 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें से कई ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने इस ट्रायल से पहले कभी ‘लेदर गेंद’ का इस्तेमाल नहीं किया था। पीसीए ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 10 से 21 जून तक हुए ट्रायल से 93 गेंदबाजों का चयन किया है।
छुट्टियां मना रहे हैं हरभजन सिंह
इन दिनों परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हरभजन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ज्यादातर राज्यों ने पहले ऐसा किया है। हमने इसे आयु-समूह तक सीमित रखने के बजाय ओपन ट्रायल का आयोजन किया। मैं चाहता था कि पीसीए तेज गेंदबाजी में नयी प्रतिभाओं को खोजे।’ उन्होंने कहा, ‘पंजाब में मजबूत कद-काठी वाले खिलाड़ी है और मैं यह मानने के लिए तैयार नहीं हूं कि हमारे पास उमरान मलिक या कुलदीप सेन की गति वाले तेज गेंदबाज नहीं है। हमारी सोच यही है कि उन्हें बेहतर गेंदबाज बनने में मदद की जाए। हम पहले ही 16 से 24 आयु वर्ग के लगभग 90 खिलाड़ियों की पहचान कर चुके हैं।’
पहले भी पंजाब ने दिए हैं तेज गेंदबाज
पिछले कुछ वर्षों में पंजाब राज्य की टीम में सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, बलतेज ढांडा जैसे मध्यम तेज गेंदबाज रहे हैं। उनकी गेंदबाजी की गति 125 किमी प्रति घंटे से लेकर 135 किमी प्रति घंटे तक है। वीआरवी सिंह के जाने के बाद से पंजाब को ऐसे तेज गेंदबाज नहीं मिले जो लगातार 140 से 145 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद डाल सके। सचिव दिलशेर खन्ना की अध्यक्षता में पीसीए ने छोटी और लंबी अवधि की योजनाओं के तहत प्रतिभाओं की तलाश करने के लिए पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता हरविंदर सिंह के साथ-साथ पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मनप्रीत सिंह गोनी और गगनदीप सिंह को नियुक्त किया है।
पीसीए ने स्थानीय समाचार पत्रों और केबल चैनलों पर विज्ञापन दिया जिसमें ट्रायल के लिए सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को बुलाया जिन्होंने कभी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। इस परियोजना का नेतृत्व कर रहे पूर्व टेस्ट तेज गेंदबाज हरविंदर ने कहा, ‘प्रतिभा की तलाश में पूरे पंजाब की यात्रा करनी पड़ी। अमृतसर, जालंधर, बरनाला, मुक्तसर साहिब जैसे स्थानों का दौरा करना एक शानदार अनुभव रहा।’
उन्होंने कहा, ‘हमें अमृतसर में छह फीट आठ इंच कद का एक खिलाड़ी मिला। हम उसे देख के दंग रह गए। वह दूरदराज के गांव से आया था। वह लगभग 19 वर्ष का है। ईमानदारी से कहूं तो हमें उसके एक्शन को सुधारना होगा लेकिन इस तरह की प्रतिभा मिलने से हम उत्साहित है।’ उन्होंने कहा, ‘हम लाइन-लेंथ की जगह गेंदबाजों की कद काठी, एक्शन और गति पर ध्यान दे रहे थे। हम आश्चर्यचकित थे कि अब तक सिर्फ टेनिस गेंद से क्रिकेट खेलने वाले गांव के कुछ लड़कों की गति काफी अधिक है।’
चयनित गेंदबाजों के साथ 15 दिन का शिविर
हरविंदर से जब पूछा गया कि इन 93 गेंदबाजों में भी बोर्ड स्तर का क्रिकेट खेलने के लिए कितने गेंदबाज तैयार है, तो उन्होंने कहा, ' हम मोहाली में 15 दिनों के शिविर का आयोजन करेंगे। इन गेंदबाजों में से लगभग 50 का चयन करेंगे और उन्हें तीन समूहों में रखा जाए। मेरा अनुभव कहता है कि इन में कुछ गेंदबाज ऐसे है जो 15 से 20 मैच खेल कर बीसीसीआई की अंडर-19 राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयार हो जाएंगे।’
युवा खिलाड़ियों पर निवेश हो पैसा
हरभजन ने कहा कि पीसीए अगले एक साल के दौरान उनके आवास और अन्य सभी खर्चों को वहन करने के साथ उन्हें बेहतर गेंदबाज बनाने में मदद करेगा।
इस पूर्व स्पिनर ने कहा, ‘बीसीसीआई राज्य इकाइयों को पर्याप्त पैसा देता है और मेरा विचार है कि इसे क्रिकेटरों पर निवेश किया जाना चाहिए और यही मैंने पीसीए को बताया है। मुझे उम्मीद है कि पंजाब क्रिकेट के गौरव के दिन वापस आएंगे और हम भारतीय क्रिकेट को कुछ बेहतरीन गेंदबाज देने की क्षमता रखते है।’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited