हरभजन सिंह की सलाह पर PCA ने किया तेज गेंदबाजों के लिए ट्रॉयल का आयोजन

पूर्व भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह की सलाह मानते हुए पंजाब क्रिकेट संघ ने तेज गेंदबाजों के लिए एक ओपन ट्रॉयल का आयोजन किया। पीसीए ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 10 से 21 जून तक हुए ट्रायल से 93 गेंदबाजों का चयन किया है। इस ट्रॉयल में करीब 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।

हरभजन सिंह (साभार-Twitter)

मुख्य बातें
  • पंजाब क्रिकेट संघ का ओपन ट्रॉयल
  • 1000 खिलाड़ियों ने लिया भाग
  • 93 गेंदबाजों का हुआ चयन

भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह की सलाह पर पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) ने ‘तेज गेंदबाजों का पूल’ तैयार करने के लिए राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रायल का आयोजन किया, जिसमें 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें से कई ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने इस ट्रायल से पहले कभी ‘लेदर गेंद’ का इस्तेमाल नहीं किया था। पीसीए ने राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में 10 से 21 जून तक हुए ट्रायल से 93 गेंदबाजों का चयन किया है।

संबंधित खबरें

छुट्टियां मना रहे हैं हरभजन सिंह

संबंधित खबरें

इन दिनों परिवार के साथ छुट्टियां बिता रहे हरभजन ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि ज्यादातर राज्यों ने पहले ऐसा किया है। हमने इसे आयु-समूह तक सीमित रखने के बजाय ओपन ट्रायल का आयोजन किया। मैं चाहता था कि पीसीए तेज गेंदबाजी में नयी प्रतिभाओं को खोजे।’ उन्होंने कहा, ‘पंजाब में मजबूत कद-काठी वाले खिलाड़ी है और मैं यह मानने के लिए तैयार नहीं हूं कि हमारे पास उमरान मलिक या कुलदीप सेन की गति वाले तेज गेंदबाज नहीं है। हमारी सोच यही है कि उन्हें बेहतर गेंदबाज बनने में मदद की जाए। हम पहले ही 16 से 24 आयु वर्ग के लगभग 90 खिलाड़ियों की पहचान कर चुके हैं।’

संबंधित खबरें
End Of Feed