Champions Trophy 2025: भारत के कड़े विरोध के आगे झुका पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी प्रदर्शनी के नए शेड्यूल में पीओके शामिल नहीं

Champions Trophy 2025 Tour Schedule: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। इसमें एक बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल भारत और आईसीसी के विरोध के बाद पीसीबी ने इस प्रदर्शनी से पीओके के स्थानों को पूरी तरह से बाहर कर दिया है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर (फोटो- ICC)

Champions Trophy 2025 Tour Schedule: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत के कड़े विरोध पर तुरंत अमल करते हुए पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शनी दौरे के लिए शनिवार को जारी कार्यक्रम में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के शहरों को शामिल नहीं किया।ट्रॉफी अब खैबर पख्तूनवाला क्षेत्र के एबटाबाद के अलावा कराची, रावलपिंडी और इस्लामाबाद में प्रदर्शित की जाएगी।

ट्रॉफी सबसे पहले पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में प्रदर्शित की जाएगी। इसके बाद वह देश के अन्य शहरों तक्षशिला और खानपुर (17 नवंबर), एबटाबाद (18 नवंबर), मुरी (19 नवंबर) और नाथिया गली (20 नवंबर) की यात्रा करेगी। उसकी इस यात्रा का समापन कराची (22-25 नवंबर) में होगा। ट्रॉफी जिन शहरों से होकर गुजरेगी उनमें अधिकतर शहर पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं।

भारत ने जताया था विरोध

इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने 14 नवंबर को जिस कार्यक्रम की घोषणा की थी उनमें भारत और पाकिस्तान के बीच विवादित क्षेत्र पीओके के स्कर्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे शहर भी शामिल थे।पीटीआई ने शुक्रवार को रिपोर्ट दी थी कि पीसीबी के कार्यक्रम में पीओके को शामिल किए जाने पर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने आईसीसी के सामने कड़ा विरोध दर्ज किया। विश्व संस्था ने इस पर तुरंत अमल करते हुए शनिवार को जारी कार्यक्रम में पीओके के शहरों को हटा दिया।

End Of Feed