Pakistan Chief Selector: इंजमाम चुनेंगे वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की टीम, मिली नई जिम्मेदारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्डकप से पहले एक नई नियुक्ति की है। दरअसल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल हक को मुख्य चयनकर्ता नियुकत किया गया है। आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम कैसी होगी अब इसकी जिम्मेदारी इस दिग्गज के कंधों पर होगी।

इंजमाम उल हक (साभार- ANI)
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड
- इंजमामा उल हक को मिली नई जिम्मेदारी
- मुख्य चयकर्ता के तौर पर हुई नियुक्ति
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज इंजमाम उल-हक को पाकिस्तान का चीफ सेलेक्टर बनाया गया है। यह दूसरा मौका है जब उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले 2016-2019 के बीच उन्होंने यह जिम्मेदारी संभाली थी। वह हारुन राशिद का स्थान लेंगे जिन्होंने पिछले महीने ये पद छोड़ दिया था ।उनका पहला बड़ा असाइनमेंट अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम चुनना होगा।
3 मैच की वनडे सीरीज का आगाज 22 अगस्त से होने जा रहा है। इसके बाद 30 अगस्त से एशिया कप के लिए भी वह टीम चुनेंगे। इसके अलावा उन पर भारत की मेजबानी में हो रहे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम चुनने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। आपक बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए भी टीम इंजमाम ने ही चुनी थी।
एक हफ्ते पहले इंजमाम को पीसीबी क्रिकेट टेक्निकल कमेटी में भी शामिल किया गया था, जो पाकिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करेंगे। इस कमेटी में उनके साथ मोहम्मद हफीज और मिस्बाह उल हक भी थे। अब इंजमाम के चीफ सेलेक्टर बनने के बाद कमेटी में उनका पद खाली हो गया है। पीसीबी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा है कि जल्द ही उनका खाली पद भर दिया जाएगा।
इंजमाम का क्रिकेट करियर इंजमाम के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 120 टेस्ट, 378 वनडे और और केवल 1 T20I मैच खेला है। टेस्ट, वनडे और T20I में उनके नाम क्रमश: 8,830, 11,739 और 11 रन बनाए हैं। वनडे में उनके नाम 3 विकेट भी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

SRH vs LSG Live, SRH बनाम LSG लाइव क्रिकेट स्कोर: मिचेल मार्श और ऋषभ पंत क्रीज पर, लखनऊ का Live Cricket Score 134-2

Rajastan Royals vs Kolkata Knight Riders, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स मैच में केकेआर ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IPL 2025 की नीलामी में नहीं मिला था खरीदार, हैदराबाद के खिलाफ गेंदबाजी से प्लेयर ने मचाया हाहाकार

IPL 2025: चेन्नई के खिलाफ मुकाबले से पहले दिनेश कार्तिक ने की विराट कोहली की जमकर तारीफ, कहा-उम्र के इस पड़ाव पर...

IPL Impact Player Rule: ग्लेन फिलिप्स ने इम्पैक्ट प्लेयर को लेकर बड़ा बयान, कहा-इन्हें हो सकता है नुकसान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited