भारत को वर्ल्ड कप दिलाने वाले कोच अब पाकिस्तान को सिखाएंगे क्रिकेट के गुर, टेस्ट में गिलेस्पी का चुनाव

Pakistan New Coach: बाबर आजम की कप्तानी में वापसी के बाद अब पाकिस्तान टीम को नया कोच भी मिल गया है। टी20 और वनडे में यह जिम्मेदारी गैरी कर्स्टन को सौंपी गई है। अजहर महमूद को सहायक कोच नियुक्त किया गया।

जेसन गिलेस्पी और गैरी कर्स्टन (साभार-PCB)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नया कोच
  • गैरी कर्स्टन को मिली बड़ी जिम्मेदारी
  • अजहर महमूद होंगे सहायक कोच

Pakistan New Coach: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को विश्व कप विजेता गैरी कर्स्टन को वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के लिए अपना मुख्य कोच नियुक्त किया जबकि पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी टेस्ट क्रिकेट में यह जिम्मेदारी संभालेंगे। इनके साथ ही पाकिस्तान के पूर्व आल राउंडर अजहर महमूद को सभी प्रारूपो के लिए टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया।

पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘गैरी कर्स्टन और जेसन गिलेस्पी की नियुक्ति दिखाती है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को कितनी अहमियत दी गयी है और विदेशी कोच हमारे खिलाड़ियों में कितनी संभावनायें देखते हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम टीम को सर्वश्रेष्ठ सुविधायें देना चाहते हैं, इसलिये ही हमने कर्स्टन और गिलेस्पी को नियुक्त किया है। ’’

कर्स्टन के 22 मई से इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे से जिम्मेदारी संभालने की उम्मीद है जिसमें चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे। इसके बाद टीम जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए रवाना होगी। पाकिस्तान पिछले साल 50 ओवर के विश्व कप के खत्म होने के बाद से ही पूर्णकालिक मुख्य कोच की तलाश में था जिसमें टीम नॉकआउट चरण में जगह बनाने में असफल रही थी।

End Of Feed