Pakistan Team Batting Coach: पाकिस्तान टीम के नए बल्लेबाजी कोच के नाम का ऐलान, इन पदों पर कर चुके हैं काम

Pakistan Team Batting Coach: पाकिस्तान की मेजबानी में चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज होगा। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बोर्ड ने टीम के नए बल्लेबाजी कोच के नाम का ऐलान कर दिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Pakistan Cricket X)

Pakistan Team Batting Coach: पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के हाल में संपन्न दौरे में खिलाड़ियों के संघर्ष करने के बाद शाहिद असलम को एक बार फिर सीमित ओवरों की राष्ट्रीय टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है। असलम पहले भी सहायक कोच, क्षेत्ररक्षण कोच और सहायक मैनेजर के रूप में पाकिस्तान टीम के साथ कई साल तक काम कर चुके हैं।वह पिछले दो साल से लाहौर में हाई परफोर्मेंस सेंटर में कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

इससे पहले पूर्व टेस्ट कप्तान मोहम्मद यूसुफ राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे थे लेकिन फिर उन्हें राष्ट्रीय चयनकर्ता बना दिया गया। यूसुफ ने हालांकि बाद में चयनकर्ता और बल्लेबाजी कोच का पद छोड़ दिया और हाई परफोर्मेंस केंद्र में काम करने लगे। यूसुफ ने हाल में हाई परफोर्मेंस केंद्र में भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन पीसीबी ने उनका इस्तीफा अस्वीकार कर दिया।

अब सीमित ओवरों की टीम के अंतरिम कोच आकिब जावेद की सिफारिश पर असलम को बल्लेबाजी कोच बनाया गया है। पीसीबी ने सोमवार को आकिब को अगले साल की शुरुआत में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तक सीमित ओवरों की टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया था क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के जेसन गिलेस्पी ने सभी प्रारूपों का कोच बनने की पेशकश ठुकरा दी थी।

End Of Feed