बत्ती गुल: मैच के दौरान फ्लडलाइट 20 मिनट तक रही बंद, पाकिस्तान की हुई किरकिरी

PAK vs BAN, Asia Cup 2023, Floodlight controversy: बड़ा टूर्नामेंट हो, मेजबानी करने की धाक जमाई जा रही हो और उसी बीच एक मैच में मैदान की फ्लडलाइट 20 मिनट तक बंद हो जाए तो किरकिरी तो होगी ही। ऐसा ही कुछ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ हुआ जब पाक-बांग्लादेश एशिया कप मैच के दौरान ये अजीब घटना हुई।

पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच में फ्लडलाइट हुई बंद (Disney+Hotstar)

मुख्य बातें
  • पाकिस्तान-बांग्लादेश एशिया कप 2023 मैच
  • मुकाबले के दौरान घटी अजीब घटना
  • मैच के बीच 20 मिनट तक फ्लडलाइट रही बंद

PAK (Pakistan) vs BAN (Bangladesh), Asia Cup 2023: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की बुधवार को किरकिरी हुई जब एक फ्लडलाइट के खराब होने के कारण मेजबान टीम और बांग्लादेश के बीच एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का सुपर चार चरण का मैच लगभग 20 मिनट तक रुका रहा।

बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में 193 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में जब पाकिस्तान ने पांच ओवर में बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए थे तब गद्दाफी स्टेडियम के एक फ्लडलाइट टावर की बत्ती गुल हो गई।

बत्ती गुल होने के असल कारण का पता नहीं पल पाया लेकिन लगभग 20 मिनट तक फ्लाडलाइट बंद रही। इस दौरान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों इमाम उल हक और फखर जमां को अंपायरों से बात करते हुए देखा गया।

End Of Feed