ICC Champions Trophy 2025: बीसीसीआई को मनाने के लिए पीसीबी ने चली नई चाल, आईसीसी के सामने रखा ये प्रस्ताव

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी के सामने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान दौरे के लिए मनाने के लिए एक नई चाल चली है। जानिए क्या है पीसीबी का नया प्रस्ताव?

India vs Pakistan

भारत बनाम पाकिस्तान(साभार ICC)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • पाकिस्तान ने टीम इंडिया की सुरक्षा की तैयार की नई योजना
  • एक वेन्यू में पहले दौर के सभी मुकाबले खेलने का रखा प्रस्ताव
  • तीन शहरों में होगा पूरे टूर्नामेंट का आयोजन

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट अधिकारियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को अगले साल चैंपियन्स ट्रॉफी के दौरान भारत के क्वालीफाइंग दौर के मुकाबलों को केवल एक ही शहर में आयोजित कराने का सुझाव दिया है। चैंपियन्स ट्रॉफी 2025 के मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टूर्नामेंट के आयोजन के लिए तीन शहरों कराची, रावलपिंडी और लाहौर को चुना है। फाइनल लाहौर में होगा।

भारतीय टीम के यात्रा कार्यक्रम को किया जाएगा कम

पीसीबी के एक सूत्र ने बताया,'आईसीसी के महाप्रबंधक वसीम खान ने भी हाल ही में लाहौर का दौरा किया था जहां उन्होंने पीसीबी के शीर्ष अधिकारियों के साथ चैंपियन्स ट्रॉफी के इंतजामों पर चर्चा की थी और यह सुझाव दिया गया था कि भारतीय टीम के यात्रा कार्यक्रम को कम से कम रखा जाए।'

एक वेन्यू में खेलेगी टीम इंडिया पहले दौर के मुकाबले!

सूत्र ने कहा कि भारत नॉकआउट के लिए विभिन्न स्थलों पर जाने से पहले अपने क्वालीफाइंग दौर के मैच कराची में खेल सकता है। भारत और पाकिस्तान फिलाहल सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंटों में एक दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने 2008 के बाद से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है। पिछले साल भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान में अपनी टीम को नहीं भेजा था। इसके बाद अंततः हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका में मैच आयोजित किए गए थे।

फरवरी-मार्च 2025 को होगा आयोजन

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा है कि सभी टीमें तय कार्यक्रम के अनुसार पाकिस्तान में चैंपियन्स ट्रॉफी में खेलेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि स्टेडियम के नवीनीकरण का काम जल्द ही शुरू होगा और टूर्नामेंट फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित होने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited