पीसीबी अध्यक्ष ने बताया, कब और कैसे होगा कैप्टन बाबर के भविष्य का फैसला

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बताया है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में बाबर आजम के भविष्य का फैसला कैसे होगा।

Babar Azam

बाबर आजम(साभार PCB)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम ने किया विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन
  • कोच और सहायक कोच से पीसीबी अध्यक्ष करेंगे चर्चा
  • गैरी कर्स्टन ने बोर्ड को दी है विस्तृत रिपोर्ट

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने गुरुवार को कहा कि कप्तान के तौर पर बाबर आजम के भविष्य पर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है और मुख्य कोच गैरी कर्स्टन तथा पूर्व खिलाड़ियों के साथ सलाह मश्विरे के बाद ही आगे फैसला लिया जायेगा।

नकवी करेंगे गैरी कर्स्टन और अजहर महमूद से मुलाकात

नकवी ने कहा कि वह कर्स्टन और सहायक कोच अजहर महमूद से यहां जल्द ही मुलाकात करेंगे और राष्ट्रीय टीम के टी20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि वह जल्दबाजी में कोई भी फैसला नहीं करेंगे। नकवी ने टी20 विश्व कप में सुपर आठ चरण से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद टीम की आलोचना की थी और कहा कि थी इसमें काफी बदलाव की जरूरत है।

कर्स्टन ने सौंपी है टीम के प्रदर्शन की रिपोर्ट

उन्होंने यहां मीडिया से कहा,'मैंने कर्स्टन और महमूद से यहां आने के लिए कहा है क्योंकि मैं उनसे आमने सामने बात करना चाहता हूं। कर्स्टन ने टीम पर एक विस्तृत रिपोर्ट दी है जिससे हमें भविष्य के बारे में फैसला लेने में काफी मदद मिलेगी। अभी तक बाबर आजम के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited