पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर फिर दिया चौकाने वाला बयान

PCB chairman Najam Sethi, Asia Cup, ODI World Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। पिछले दिनों भारत ने पाक दौरे पर जाने से मना कर दिया था, जिसके बाद से यह विवाद शुरू हुआ था। एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन मार्च में टूर्नामेंट के वेन्यू पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए। (फोटो- पाक क्रिकेट के ट्विटर से)

PCB chairman Najam Sethi, Asia Cup, ODI World Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष नजम सेठी ने इस साल पाकिस्तान में होने वाले एशिया कप और भारत में होने वाले वनडे विश्व कप को लेकर जल्दी स्थिति स्पष्ट करने की बात करते हुए कहा कि वह सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। सेठी ने कहा कि वह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की अगली बैठक में इन मुद्दों को उठाएंगे।

संबंधित खबरें

हमारे सामने जटिल मुद्देपीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारे सामने जटिल मुद्दे हैं, लेकिन जब मैं एसीसी और आईसीसी की बैठकों में जाऊंगा तो मुझे सभी विकल्प खुले रहने होंगे। हालांकि, हमें अब स्थिति स्पष्ट कर लेनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि एशिया कप के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने के भारत के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। पीसीबी इस बात पर अडिग है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए उनके देश का दौरा नहीं करेगी तो पाकिस्तान को भी भारत में वनडे विश्व कप नहीं खेलने के बारे में सोचना होगा।

संबंधित खबरें

भारत सुरक्षा को लेकर चिंतित क्यों

संबंधित खबरें
End Of Feed