पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर फिर दिया चौकाने वाला बयान
PCB chairman Najam Sethi, Asia Cup, ODI World Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वह सभी विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। पिछले दिनों भारत ने पाक दौरे पर जाने से मना कर दिया था, जिसके बाद से यह विवाद शुरू हुआ था। एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी, लेकिन मार्च में टूर्नामेंट के वेन्यू पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए। (फोटो- पाक क्रिकेट के ट्विटर से)
हमारे सामने जटिल मुद्देपीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमारे सामने जटिल मुद्दे हैं, लेकिन जब मैं एसीसी और आईसीसी की बैठकों में जाऊंगा तो मुझे सभी विकल्प खुले रहने होंगे। हालांकि, हमें अब स्थिति स्पष्ट कर लेनी चाहिए।’ उन्होंने कहा कि एशिया कप के लिए अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने के भारत के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। पीसीबी इस बात पर अडिग है कि अगर भारतीय टीम एशिया कप के लिए उनके देश का दौरा नहीं करेगी तो पाकिस्तान को भी भारत में वनडे विश्व कप नहीं खेलने के बारे में सोचना होगा।
भारत सुरक्षा को लेकर चिंतित क्यों
नजम सेठी हे कहा, ‘मैंने अपने विकल्प खुले रखे हैं, क्योंकि जब सभी टीमें पाकिस्तान आ रही हैं और सुरक्षा को लेकर कोई समस्या नहीं है तो भारत सुरक्षा को लेकर चिंतित क्यों है। मैं आगामी बैठकों में इस बात को बताऊंगा कि अगर भारत को समस्या है तो हमारी टीम को भी भारत में विश्व कप के दौरान सुरक्षा की चिंता है।’आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और कार्यकारी बोर्ड की बैठक इस महीने हो रही हैं। इस बैठक में सेठी और पीसीबी का प्रतिनिधित्व करने वाले अन्य अधिकारी शामिल होंगे।
आयोजित करना चाहते हैं एशिया कप
उन्होंने कहा, ‘हम इस रुख (भारत) का समर्थन नहीं करते हैं, क्योंकि हम एशिया कप आयोजित करना चाहते हैं और याद रखें कि यह सिर्फ एशिया कप और विश्व कप के बारे में नहीं है, बल्कि यह पाकिस्तान में 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में भी है।’ नजम सेठी ने कहा कि वह इस बैठक में जाने से पहले इस मुद्दे पर सरकार की राय भी जानना चाहेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited