Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल से PCB चीफ संतुष्ट, जय शाह भी उत्साहित

Champions Trophy 2025: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मंगलवार (24 दिसंबर 2024) को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल को जारी कर दिया गया है। इस टूर्नामेंट के टाइमटेबल के ऐलान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ समेत आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने भी खुशी व्यक्त की है।

मोहसिन नकवी जय शाह (फोटो- X)

Champions Trophy 2025: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अगले साल होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। इस मेगा टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी 2025 से होगी और खिताबी मुकाबला 9 मार्च 2025 को खेला जाएगा। पाकिस्तान के सफेद गेंद के कप्तान मोहम्मद रिजवान और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने के फैसले को देश के लिए एक ‘महत्वपूर्ण मील का पत्थर’ करार दिया।

पाकिस्तान 28 साल बाद आईसीसी प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। यहां आयोजित पिछला वैश्विक टूर्नामेंट 1996 का विश्व कप था।पीसीबी की प्रेस विज्ञप्ति में रिजवान ने कहा, ‘‘एक क्रिकेट प्रेमी देश के रूप में हम सभी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह एक शानदार अवसर है क्योंकि पाकिस्तान 28 साल में अपने देश में पहली आईसीसी प्रतियोगिता स्वागत करने को तैयार है। यह और भी खास है क्योंकि हम गत विजेता हैं।'

मोहसिन नकवी हाइब्रिड मॉडल से खूश

हाइब्रिड मॉडल का मतलब है कि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा और 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ बहुप्रतीक्षित मुकाबला भी यहीं होगा।नकवी हाइब्रिड प्रणाली के तहत इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के एक हिस्से की मेजबानी पाकिस्तान में करने को लेकर बेहद खुश हैं।नकवी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हमें खुशी है कि समानता और सम्मान के सिद्धांतों के आधार पर एक समझौता हुआ है, जो हमारे खेल को परिभाषित करने वाली सहयोग और सहभागिता की भावना को दर्शाता है।’’टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा जिसमें पाकिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा और फाइनल नौ मार्च को होगा।

End Of Feed