PCB Chief vs Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में मचा बवाल, पीसीबी अध्यक्ष ने बाबर के निजी चैट को लाइव टीवी पर दिखाया

PCB Chief vs Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में एक बार फिर बवाल मचा हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के निजी चैट के सार्वजनिक होने पर बवाल मचा हुआ है। आइए जानते है कि क्या है पूरा मामला।

जका अशरफ और बाबर आलम। (फोटो- Cricket Pakistan twitter)

PCB Chief vs Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तकलीफें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कभी वेतन न मिलने का विवाद तो कभी लगातार मैच हारने का गम। अब एक और नया विवाद सामने आया। यह विवाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ जका अशरफ और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के बीच का है। अशरफ ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान बाबर आजम के मैसेज का सार्वजनिक कर विवाद को खड़ा कर दिया है। बता दें कि मौजूदा वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम को कुल 6 मैचों में से सिर्फ दो मुकाबले में जीत मिली है, जबकि 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तानी टीम 4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में छठे नंबर पर है।

लतीफ ने किया था सनसनीखेज दावा

कुछ दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर राशिद लतीफ ने सनसनीखेज दावा किया था, जिसमें कहा गया था कि अशरफ बाबर के कॉल या मैसेज को नजरअंदाज कर रहे थे। उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी मीडिया में बहुत सी बातें हो रही हैं। शायद वे झूठी खबरें हैं। मैं आपको सच्ची खबरें मुहैया कराऊंगा, जिन्हें रोककर रखा गया था।"

End Of Feed