शाहीन को उप-कप्तान बनाए जाने के दावे को पीसीबी ने किया खंडन
पीसीबी ने उन खबरों का सिरे से खंडन किया है जिसमें दावा किया जा रहा था कि शाहीन शाह अफरीदी को उप-कप्तान बनाए जाने का ऑफर दिया गया था। पीसीबी ने शनिवार को इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (साभार-PCB)
शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया। टीम की कमान बाबर आजम को दी गई जबकि उप-कप्तान को लेकर कई रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा था कि शाहीन शाह अफरीदी को ऑफर दिया गया था। वर्ल्ड कप के बाद शाहीन शाह को व्हाइट बॉल क्रिकेट की कमान दी गई थी, लेकिन बतौर कप्तान शाहीन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और दोबारा बाबर को कमान दे दी गई।
लेकिन अब शाहीन को उप-कप्तान बनाए जाने के ऑफर को लेकर चल रही खबरों पर पीसीबी ने प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अगले महीने अमेरिका और कैरेबिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले कभी भी शाहीन शाह अफरीदी को उप कप्तानी की भूमिका की पेशकश नहीं की थी। काफी खबरों में दावा किया गया कि अफरीदी को बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम में उप कप्तान बनने के लिए पेशकश की गयी लेकिन इस बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।
राष्ट्रीय चयनकर्ताओं में से एक के करीबी सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘चयनकर्ता इस खबर से हैरान थे क्योंकि जब शुक्रवार को उन्होंने दो घंटे तक ऑनलाइन बैठक की तो सात में से छह चयनकर्ता बाबर आजम के लिए उप कप्तान रखने के पक्ष में नहीं थे। ’’
उन्होंने कहा, ‘‘पीसीबी चेयरमैन के निर्देशों के अनुसार बैठक के मिनट रिकॉर्ड किये गये हैं। इसलिये आज की शाहीन के उप कप्तान बनने की पेशकश ठुकराने की खबर चयनकर्ताओं के लिए हैरानी भरी थी। ’’ हालांकि यह खुलासा किया गया कि मार्च में एक चयनकर्ता ने अफरीदी से पूछा था कि क्या वह भविष्य में उप कप्तान बनना चाहेंगे लेकिन इस तेज गेंदबाज ने इस पेशकश को एकदम ठुकरा दिया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
India Open Badminton 2025: दूसरे ही दौर में खत्म हुआ लक्ष्य सेन, एचएस प्रणॉय और प्रियांशु राजावत का सफर, दूसरे दौर में पहुंची अनुपमा और तनीषा-अश्विनी
ICC Champions Trophy 2025 Ticket Price: हो गया खुलासा! कितने का होगा चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे सस्ता टिकट
ICC Champions trophy 2025: पाकिस्तान ने चुनी चैंपियंस ट्रॉफी की टीम, चोटिल सैम अयूूब के भाग्य का हुआ फैसला
Australian Open 2025: दो बार की ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका की शानदार जीत, तीन साल में पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के तीसरे दौर में
ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे कार्यक्रम में चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर हुआ बड़ा बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited