शाहीन को उप-कप्तान बनाए जाने के दावे को पीसीबी ने किया खंडन

पीसीबी ने उन खबरों का सिरे से खंडन किया है जिसमें दावा किया जा रहा था कि शाहीन शाह अफरीदी को उप-कप्तान बनाए जाने का ऑफर दिया गया था। पीसीबी ने शनिवार को इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (साभार-PCB)

शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया। टीम की कमान बाबर आजम को दी गई जबकि उप-कप्तान को लेकर कई रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा था कि शाहीन शाह अफरीदी को ऑफर दिया गया था। वर्ल्ड कप के बाद शाहीन शाह को व्हाइट बॉल क्रिकेट की कमान दी गई थी, लेकिन बतौर कप्तान शाहीन का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और दोबारा बाबर को कमान दे दी गई।

लेकिन अब शाहीन को उप-कप्तान बनाए जाने के ऑफर को लेकर चल रही खबरों पर पीसीबी ने प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने अगले महीने अमेरिका और कैरेबिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले कभी भी शाहीन शाह अफरीदी को उप कप्तानी की भूमिका की पेशकश नहीं की थी। काफी खबरों में दावा किया गया कि अफरीदी को बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम में उप कप्तान बनने के लिए पेशकश की गयी लेकिन इस बायें हाथ के तेज गेंदबाज ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं में से एक के करीबी सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘चयनकर्ता इस खबर से हैरान थे क्योंकि जब शुक्रवार को उन्होंने दो घंटे तक ऑनलाइन बैठक की तो सात में से छह चयनकर्ता बाबर आजम के लिए उप कप्तान रखने के पक्ष में नहीं थे। ’’

End Of Feed