Pakistan Cricket Coach: शेन वॉटसन ने पाक कोच बनने से किया इनकार, अब इन 6 दिग्गजों से बात कर रहा है PCB

Pakistan Cricket Team New Coach: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच के लिए एक बार फिर से खोज शुरू हो चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉटसन के मना करने के बाद अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिये जस्टिन लैंगर और गैरी कर्स्टन समेत कई विदेशी कोचों के संपर्क में है।

Who Will Become Pakistan Cricket Team Coach

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच कौन बनेगा (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • कौन बनेगा पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कोच
  • शेन वॉटसन ने प्रस्ताव ठुकराया
  • लैंगर और कर्स्टन सहित कई दिग्गजों से बातचीत

शेन वाटसन के इनकार करने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद के लिये जस्टिन लैंगर और गैरी कर्स्टन समेत कई विदेशी कोचों के संपर्क में है। ‘जंग’ अखबार के अनुसार पीसीबी ने लैंगर, कर्स्टन, माइक हेसन, मैथ्यू हेडन, इयोन मोर्गन और फिल सिमंस से संपर्क किया है।

पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि वह आगामी टी20 विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी को देखते हुए टीम के लिये विदेशी कोच और सहयोगी स्टाफ चाहते हैं।पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष जका अशरफ ने देशी कोचों को तरजीह दी थी।

उनके रहते विदेशी कोचों को तीन महीने की तनख्वाह देकर पदमुक्त कर दिया गया था। इससे पहले भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए हंगामा मचता रहा है, कुछ ही समय पहले टीम के तीन विदेशी कोचों ने अपने पद से इस्तीफा दिया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited